ETV Bharat / bharat

दंतेवाड़ा में दस नक्सलियों ने किया सरेंडर, नीलावाया कांड में थे शामिल

author img

By

Published : Jan 10, 2023, 7:21 PM IST

Naxali Involved in killing of police personnel
दंतेवाड़ा में नक्सलियों का सरेंडर

बस्तर संभाग के दंतेवाड़ा में घर वापसी अभियान को सफलता मिल रही है. Ten Naxalites surrendered in Dantewada मंगलवार को आठ इनामी नक्सली सहित ग्राम नीलावाया के 10 नक्सलियों ने दंतेवाड़ा पुलिस के सामने समर्पण किया है. समर्पित नक्सली कई नक्सल घटनाओं में शामिल रहे हैं. एक साथ 10 नक्सलियों का सरेंडर करना घर वापसी के तहत लोन वर्राटू अभियान की सफलता को दिखाता है. killing police personnel and Doordarshan cameraman इनमें से कुछ नक्सली दूरदर्शन कैमरामैन और पुलिस के जवानों की हत्या में भी शामिल थे.

दंतेवाड़ा में दस नक्सलियों का सरेंडर

दंतेवाड़ा: दंतेवाड़ा में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत बड़ी सफलता मिली है. Ten Naxalites surrendered in Dantewada मंगलवार को 10 नक्सलियों ने पुलिस के समक्ष समर्पण किया है. इनमें आठ नक्सली इनामी हैं, killing police personnel and Doordarshan cameraman जो पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान कवरेज करने आए दूरदर्शन कैमरामैन और पुलिस के जवानों की हत्या में शामिल थे.

सफलता की ओर नक्सल उन्मूलन अभियान: जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान का असर दिखने लगा है. दंतेवाड़ा के कई गांव के लोग, जो नक्सली संगठन में सक्रिय हैं, उन्हें आत्मसमर्पण कर सम्मान पूर्वक जीवन यापन करने के लिए लोन वर्राटू अभियान (घर वापस आईये) चलाया जा रहा है. थाना, कैम्पों और ग्राम पंचायतों में संबधित क्षेत्र के सक्रिय माओवादियों के नाम चस्पा कर उनसे घर वापसी की अपील कर रहे हैं.

सभी नक्सली नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य: पुलिस उप महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज तथा पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा सिद्धार्थ तिवारी के सामने नक्सली संगठन में सक्रिय नक्सलियों ने समर्पण किया. इनमें लांगेर एरिया कमेटी के बुरगुम पंचायत मिलिशिया प्लाटून कमाण्डर बण्डी उर्फ कोल्ला मड़काम, नीलावाया पंचायत मिलिशिया सदस्य सोना मड़काम, हेमन्त कवासी, दुड़वा कोर्राम, मासा मण्डावी, लखमा मण्डावी, नंदा माड़वी, देवा उर्फ दीपक कश्यप, मासा माड़वी और बुधरा कश्यप ने पुलिस के सामने सरेंडर किया है.

यह भी पढ़ें: दंतेवाड़ा के कमालूर में पुलिस सहायता केंद्र स्थापित


घर वापसी अभियान का दिख रहा असर: दंतेवाड़ा में नक्सलियों संगठन के खोखली विचारधारा से नक्सलियों का ही मोह भंग होने लगा है. लोन वर्राटू अभियान और छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास योजना से प्रभावित होकर नक्सली अब समाज की मुख्यधारा से जुड़ने लगे हैं. सरेंडर करने के दौरान उप पुलिस महानिरीक्षक कमलोचन कश्यप दन्तेवाड़ा रेंज, उप पुलिस महानिरीक्षक सीआरपीएफ विनय कुमार सिंह, एसपी सिद्धार्थ तिवारी , एएसपी रामकुमार बर्मन एवं उप पुलिस अधीक्षक कमलजीत पाटले मौजूद थे.

अब तक 578 नक्सलियों का समर्पण: आत्मसर्पण कराने मे सूचना शाखा (आरएफटी) सीआरपीएफ दंतेवाड़ा का विशेष योगदान रहा है. लोन वर्राटू अभियान के तहत् अब तक 145 इनामी नक्सली सहित कुल 578 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.