ETV Bharat / bharat

Watch : तेलंगाना के सुपरमार्केट में फ्रिज से करंट लगने से बच्ची की मौत, परिजनों ने किया प्रदर्शन

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 2, 2023, 8:38 PM IST

तेलंगाना के निजामाबाद की सुपर मार्केट में करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई (Telangana Child Died ). घटना के बाद गुस्साए परिजनों और स्थानीय लोगों ने जाम लगाकर प्रदर्शन किया. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

child died
करंट से बच्ची की मौत

देखिए वीडियो

निजामाबाद : निजामाबाद की सुपर मार्केट में करंट लगने से एक बच्ची की मौत हो गई. बच्ची अपने पिता के साथ सामान खरीदने गई थी. वहां फ्रिज के दरवाजे को छूते ही गिर गई.

स्थानीय लोगों के मुताबिक, नंदीपेट मंडल केंद्र से ताल्लुक रखने वाले राजशेखर के दो बच्चे हैं. ऋषिता उनकी दूसरी संतान है. वे पूजा कार्यक्रम के लिए नंदीपेट में अपने रिश्तेदार के घर गए थे. वे पूजा के लिए सामान खरीदने के लिए पास के एक सुपरमार्केट में गए.

राजशेखर ऋषिता के लिए कुछ चीजों को देख रहे थे. राजशेखर ने बच्चे को उस ओर आते हुए नहीं देखा. ऋषिता दूसरे फ्रिज के पास गई और दरवाजे को छुआ, बिजली के झटके के कारण वह वहीं गिर गई, जब पिता ने देखा तो बेटी को तुरंत निज़ामाबाद जिला सरकारी अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने पुष्टि की कि बच्चे की पहले ही मौत हो चुकी है.

राजशेखर का कहना है कि 'हम साढ़े सात बजे दुकान पर पहुंचे. हमने अपनी जरूरत की सभी चीजें ले लीं. मैं पीने के लिए कुछ लेने के लिए फ्रिज के पास गया. बच्ची मेरे पीछे आ गई. मैं फ्रिज के पास था और इसी दौरान बच्ची को झटका लगा. हमें समझ नहीं आया कि क्या ग़लत था. मैं तुरंत उसे निज़ामाबाद सरकारी अस्पताल ले गया तो उसकी मौत हो गई.'

ऋषिता के माता-पिता और रिश्तेदार इस बात से नाराज़ थे कि उनके बच्चे की बिजली के झटके से मौत हो गई, उन्होंने शव को सुपरमार्केट के सामने रखकर प्रदर्शन किया. उनका कहना था कि लापरवाही से बच्चे की मौत हो गई. उन्होंने मांग की कि सुपरमार्केट के लापरवाह मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया जाए और उसकी तत्काल गिरफ्तारी की जाए.

उनके धरने के कारण भीषण जाम लग गया. मामले की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने ऋषिता के परिजनों से बात की. पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

Karnataka News : पानी गर्म करते समय करंट की चपेट में आई बच्ची, बचाने गए दादा-दादी की भी मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.