ETV Bharat / bharat

रेस्क्यू ऑपरेशन में तेजी, टनल में घुसी NDRF, दिल्ली से पहुंचे एक्सपर्ट्स, केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने संभाला मोर्चा

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 23, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Nov 23, 2023, 10:55 AM IST

Uttarkashi Tunnel Accident उत्तरकाशी टनल में फंसे मजदूरों को किसी भी वक्त बाहर निकाला जा सकता है. इसी कड़ी में अब केंद्र से सात सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम सिलक्यारा पहुंची है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी टीम के साथ सिलक्यारा पहुंचे है.उन्होंने टनल के अंदर कैद 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर चलाए जा रेस्क्यू अभियान का स्थलीय निरीक्षण किय.

Etv Bharat
दिल्ली से सिलक्यारा पहुंची 7 एक्सपर्ट की टीम

मौके पर पहुंचे वीके सिंह

उत्तरकाशी(उत्तराखंड): उत्तरकाशी टनल हादसे का आज 12 वां दिन है. उम्मीद की जा रही है कि आज सभी 41 मजदूरों का सफल रेस्क्यू कर लिया जाएगा. इसके लिए घटनास्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. उत्तरकाशी टनल के बाहर 41 एंबुलेंस खड़ी की गई है. बताया जा रहा है कि अभी मजदूरों को रेस्क्यू करने में पांच से 6 घंटे लग सकते हैं. रेस्क्यू टीम मजदूरों से कुछ ही मीटर की दूरी पर है. फिलहाल टनल में ड्रिलिंग का काम जिस सरिया के बीच में आने से रुक गया था, उसे काट लिया गया है. अब तेजी से ड्रिलिंग का काम किया जा रहा है.

रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधिकारिक बयान

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह उत्तरकाशी पहुंचे, टनल का किया निरीक्षण : इसके साथ ही उत्तरकाशी सिलक्यारा में मजदूरों के इमरजेंसी एयरलिफ्ट के लिए चिनूक की तैनाती भी की गई है. सीएम धामी भी कल से उत्तरकाशी सिलक्यारा में डेरा डाले हुए हैं. इसके साथ ही एक बड़ी जानकारी आ रही है. केंद्र से सात सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम भी सिलक्यारा पहुंच चुकी है. इसमें कई टेक्निकल एक्सपर्ट शामिल हैं. इस टीम के साथ केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी उत्तरकाशी पहुंचे हैं.उन्होंने टनल के अंदर कैद 41 मजदूरों को बाहर निकालने के लिए युद्धस्तर पर चलाए जा रेस्क्यू अभियान का स्थलीय निरीक्षण किया.

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Welding experts have been called from Delhi to the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers. pic.twitter.com/QsNVZKg2Tq

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-उत्तरकाशी की टनल में आखिरी चरण में पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन, किसी भी समय बाहर आ सकते हैं 12 दिन से सुरंग में फंसे श्रमिक

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | Chief Scientist and tunnel expert from Roorkee, RD Dwivedi reaches the Silkyara tunnel site where the rescue operation is underway to bring out the trapped workers.

    RD Dwivedi says "A total of three people have come here from… pic.twitter.com/Q17hy9Jbau

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आईटीबीपी के मातली में कैंप कर रहे सीएम धामी: उत्तरकाशी सिलक्यारा टनल में फंसे मजदूरों की सकुशल वापसी के लिए देशभर में दुआओं का दौर जारी है. रेस्क्यू टीमें भी दिन रात अपने काम में लगी हैं. जिसका नतीजा है कि आज 12 वें उत्तरकाशी से बड़ी खबर मिलने की उम्मीद है. अनुमान है कि आज टनल में फंसे मजदूरों को सकुशल बाहर निकाल लिया जाएगा. इसे देखते हुए सीएम धामी भी कल से ही मातली में डेरा डाले हुए हैं. सीएम धामी पल के रेस्क्यू की अपडेट ले रहे हैं. सीएम धामी ने सभी मजदूरों के सकुशल रेस्क्यू की कामना की है. इसके साथ ही एनडीआरएफ, मेडिकल के साथ ही जिला प्रशासन की टीमें भी मौके पर मौजूद हैं.

पढ़ें- उत्तरकाशी की टनल में आखिरी चरण में पहुंचा रेस्क्यू ऑपरेशन, किसी भी समय बाहर आ सकते हैं 12 दिन से सुरंग में फंसे श्रमिक

  • #WATCH | Uttarkashi (Uttarakhand) tunnel rescue | On welding experts from Delhi arrived at the incident site, welder Radhe Raman Dubey; says, "We are here to weld MS pipe inside the tunnel. Five welders have come here for the same...We'll do it with the help of welding machines" pic.twitter.com/b1NncG2fc4

    — ANI (@ANI) November 23, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सात सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम उत्तरकाशी पहुंची: जिले के सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है. देहरादून से कई विशेषज्ञ डॉक्टरों को चिन्यालीसौड़ बुलाया गया है. इसके साथ एंबुलेंस की 40 गाड़ियां मौके पर हैं. रेस्क्यू ऑपरेश को देखते हुए दिल्ली से सात सदस्यीय विशेषज्ञों की टीम भी सिलक्यारा पहुंच चुकी है. केंद्रीय मंत्री वीके सिंह भी टीम के साथ उत्तरकाशी पहुंचे हैं. इसके साथ ही इमरजेंसी एयरलिफ्ट के लिए चिनूक की तैनाती भी की गई है.

रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधिकारिक बयान: भास्कर खुल्बे ने बताया रेस्क्यू ऑपरेशन में आ रही दिक्कतों को दूर कर लिया गया है. उन्होंने कहा जल्द ही रेस्क्यू ऑपरेशन को पूरा कर लिया जाएगा. भास्कर खुल्बे ने मजदूरों के बारे में जानकारी देते हुए बताया सभी 41 मजदूर अच्छी हालत में हैं. सभी को खाना पीना दिया जा रहा है. उन्होंने कहा किसी भी हालात से निपटने के लिए टनल के बाहर मेडिकल, एनडीआरएफ और जरूरी टीमों की तैनीती की गई है.

Last Updated : Nov 23, 2023, 10:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.