ETV Bharat / bharat

Uttarakhand: अचानक से स्कूल में चीखने और चिल्लाने लगी छात्राएं, अजीब हरकतों को देख डरे शिक्षक

author img

By

Published : Jul 27, 2023, 5:34 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 6:12 PM IST

Shocked Behavior of Girl Student
जीआईसी कमद में छात्राएं चीखी

उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के जीआईसी कमद में उस वक्त शिक्षकों और स्टाफ के होश फाख्ता हो गए, जब अचानक से कुछ छात्राएं चीखते हुए अजीब सी हरकतें करने लगीं. इतना ही नहीं छात्राएं बाल को खोलते हुए कांपने लगी और बेहोश होने लगी. छात्राओं के अजीब हरकतों को देखकर स्कूल का स्टाफ डरा हुआ है. फिलहाल, छात्राओं को अस्पताल ले जाया गया है.

स्कूल में चीखने और चिल्लाने लगी छात्राएं

उत्तरकाशी (उत्तराखंड): उत्तरकाशी जिले के राजकीय इंटर कॉलेज कमद में स्कूल के नए भवन में बैठते ही कुछ छात्राएं चीखने-चिल्लाने लगी. उनकी अजीब हरकतों को देख शिक्षक और स्टाफ घबरा गए. आनन-फानन में छात्रों को आधी बेहोशी के हालत में भवन से बाहर मैदान में पहुंचाया गया. जहां पर भी वो जोर-जोर से चीखने लगी. जिसके बाद छात्राओं को धौंतरी अस्पताल ले जाया गया. वहीं, डीएम के निर्देश पर डॉक्टरों की टीम भी धौंतरी रवाना हो गई है.

GIC Kamad Girl Students
राजकीय इंटर कॉलेज कमद

जानकारी के मुताबिक, राजकीय इंटर कॉलेज कमद की कक्षा 9 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं को विद्यालय के नए भवन की कक्षाओं में बिठाया गया. तभी अचानक करीब 10 से ज्यादा छात्र-छात्राएं आधी बेहोशी की हालत चीखने चिल्लाने लगी. स्थिति को गंभीरता को देखते हुए शिक्षकों ने सभी छात्राओं को कक्षाओं से बाहर निकालकर मैदान में पहुंचाया. इसी बीच इसकी सूचना उन्होंने ग्रामीणों को दी. मैदान में छात्राएं और भी ज्यादा चीखने-चिल्लाने लगी.
ये भी पढ़ेंः स्कूल पहुंचते ही चीखने-चिल्लाने लगी छात्राएं, फिर कांपते हुए हुईं बेहोश, टीचर्स के उड़े होश

ग्रामीणों का कहना है कि यह दैवीय प्रकोप है. ग्रामीण अब इस मामले में देव पश्वा की शरण में चले गए हैं. स्थानीय निवासी अब्बल सिंह राणा ने बताया कि राइंका कमद में स्कूल का नया भवन बनाया गया है. बीते एक सप्ताह से वहां पर छात्र-छात्राओं की कक्षाएं संचालित हो रही हैं, तब से ही रोजाना एक दो छात्र-छात्राएं बेहोश हो रही हैं, लेकिन गुरुवार को मामला तब गंभीर हो गया, जब 10 से ज्यादा छात्राएं बाल खोलकर चीखने चिल्लाने लगी.

GIC Kamad Girl Students
छात्राओं को अस्पताल ले जाते ग्रामीण

उनका कहना है कि छात्राएं अजीब सी बर्ताव कर रही है. चीखने के साथ ही कांप भी रही है. उसके बाद वो बेहोश हो रही हैं. स्कूल प्रबंधन और ग्रामीणों ने छात्राओं को उपचार के लिए धौंतरी अस्पताल पहुंचाया. इतना ही नहीं कुछ छात्राएं वाहन में बैठते वक्त भी चीख रही थी. बता दें कि इस तरह का मामला बागेश्वर जिले के जूनियर हाईस्कूल रेखौली में देखने को मिला था.
ये भी पढ़ेंः बागेश्वर के इंटर कॉलेज में चीखने चिल्लाने और नाचने लगती हैं छात्राएं

क्या बोल डीएम: उत्तरकाशी डीएम अभिषेक रुहेला ने बताया कि छात्राओं के चीखने-चिल्लाने के बाद बेहोश होने की सूचना मिली है. जिला अस्पताल से एक डॉक्टरों की टीम को धौंतरी रवाना कर दिया है. अभी कारणों का पता नहीं चल पाया है कि अचानक छात्राएं चीख क्यों रही हैं?

Last Updated :Jul 27, 2023, 6:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.