ETV Bharat / bharat

Amit Shah Security Lapse : अमित शाह के एयरपोर्ट से निकलते ही चेन्नई में स्ट्रीट लाइट हुए बंद, जानें क्या है मामला

author img

By

Published : Jun 11, 2023, 8:05 AM IST

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार रात को महाराष्ट्र का दौरा कर तमिलनाडु पहुंचे. चेन्नई एयरपोर्ट से निकल कर होटल जाने के रास्ते में कुछ दूर तक अचानक स्ट्रीट लाइट बंद हो गये. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर...

Amit Shah Security Lapse
एयरपोर्ट से निकलता अमित शाह का काफिला

चेन्नई : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुजरात, महाराष्ट्र, तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश के अपने दो दिवसीय दौरे के तहत शनिवार रात चेन्नई पहुंचे. नांदेड़ से उड़ान भरने वाली फ्लाइट चेन्नई एयरपोर्ट पर रात 9.20 बजे पहुंची. इस दौरान जब शाह हवाई अड्डे से गुइंडी में अपने होटल के लिए निकल रहे थे तो हवाई अड्डे के पास सड़क पर स्ट्रीट लाइटें बुझी हुई थी. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने तमिलनाडु सरकार पर आरोप लगाये हैं. उनका कहना है कि यह जानबुझ कर किया गया. इसकी वजह से गृह मंत्री की जान को खतरा हो सकता था.

  • #WATCH | Tamil Nadu: BJP leaders and workers protest as they allege sudden power off outside Chennai airport as Union HM Amit Shah comes out of the airport pic.twitter.com/9LJtw322Ns

    — ANI (@ANI) June 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

'स्ट्रीट लाइट का बंद होना 'सुरक्षा चूक' माना जाना चाहिए'
तमिलनाडु भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष कारू नागराजन ने कहा कि यह गृह मंत्री की रूट तय थी ऐसे में उस रूट पर स्ट्रीट लाइट का बंद होना 'सुरक्षा चूक' माना जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस मामले की गंभीरता से जांच की जानी चाहिए. कारू नागराजन ने कहा कि जब हमारे नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चेन्नई हवाईअड्डे से निकल रही थी तो अचानक बिजली गुल कैसे हो गई. यह सुरक्षा में चूक है. राज्य सरकार को इसकी गंभीरता से जांच करनी चाहिए. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं के एक समूह ने राज्य सरकार पर जानबूझकर लाइट बंद करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन भी किया.

ये भी पढ़ें

केंद्र सरकार की उपलब्धियों पर करेंगे जनसभा को संबोधित
बता दें कि अमित शाह की यात्रा नौ वर्षों में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक ले जाने के भाजपा के महीने भर के अभियान का हिस्सा है. वह रविवार सुबह चेन्नई दक्षिण संसदीय क्षेत्र से पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक में शामिल होंगे. बाद में वह दोपहर में वेल्लोर के पास पल्लीकोंडा में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. रविवार शाम को ही आंध्र प्रदेश के लिए रवाना हो जायेंगे.

(एएनआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.