ETV Bharat / bharat

तुषार मेहता ने SC में कहा- अनुच्छेद 370 पर फैसले से जम्मू-कश्मीर के लोगों की मनोवैज्ञानिक दुविधा होगी समाप्त

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 24, 2023, 6:40 PM IST

Supreme Court
सुप्रीम कोर्ट

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में अनुच्छेद 370 पर सुनवाई के दौरान सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि इस संविधान पीठ का फैसला जो भी हो वह ऐतिहासिक होगा. इस दौरान मेहता ने संविधान पीठ को बताया कि जम्मू कश्मीर के निवासियों को अब बड़ी संख्या में मौलिक अधिकार के अलावा अन्य अधिकार प्रदान किए जाएंगे.

नई दिल्ली : सॉलिसिटर जनरल (SG) तुषार मेहता (Solicitor General Tushar Mehta) ने गुरुवार को कहा कि अनुच्छेद 370 पर सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ का फैसला चाहे जो भी हो, ऐतिहासिक होगा. इससे जम्मू-कश्मीर के निवासियों के मन में मौजूद मनोवैज्ञानिक द्वंद्व खत्म हो जाएगा. केंद्र की ओर से दलीलें शुरू करते हुए मेहता ने कहा, 'हालांकि संविधान की स्थापना के बाद से यह (जम्मू और कश्मीर) भारत का अभिन्न और अविभाज्य हिस्सा बन गया़ है, एक मनोवैज्ञानिक द्वंद्व हमेशा बना रहा - चाहे प्रेरित हो या अन्यथा. निर्णय किसी भी दिशा में जाए, वह स्थिति समाप्त हो जाएगी.'

उन्होंने कहा कि यह मनोवैज्ञानिक द्वंद्व अनुच्छेद 370 की प्रकृति से उत्पन्न भ्रम के कारण बना कि विशेष प्रावधान अस्थायी या स्थायी था. केंद्र की कार्रवाई का बचाव करते हुए, शीर्ष कानून अधिकारी ने कहा कि अनुच्छेद 370 जम्मू-कश्मीर के लोगों के विकास में बाधा के रूप में कार्य करता है क्योंकि वे केंद्र सरकार से मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं और संवैधानिक अधिकारों से वंचित थे.

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को बड़ी संख्या में मौलिक अधिकार और अन्य अधिकार प्रदान किए जाएंगे. मेहता ने कहा, 'वे अब पूरी तरह से शेष भारत का हिस्सा होंगे.' उन्होंने कहा कि घाटी के लोग पिछले 75 वर्षों से अपने विशेषाधिकारों से वंचित थे. उन्होंने संविधान पीठ को बताया, 'जम्मू-कश्मीर के निवासियों को अब बड़ी संख्या में मौलिक अधिकार और अन्य अधिकार प्रदान किए जाएंगे, जो पूरी तरह से देश के बाकी हिस्सों के बराबर होंगे.'

एसजी मेहता ने याचिकाकर्ता द्वारा उठाए गए तर्क पर सवाल उठाया कि जम्मू-कश्मीर एकमात्र राज्य था जिसके पास 1939 में अपना संविधान था और इसलिए, उसे विशेष उपचार मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह तर्क तथ्यात्मक रूप से ठीक से स्थापित नहीं है. उन्होंने कहा, '62 राज्य ऐसे थे जिनके पास अपने स्वयं के संविधान थे - चाहे उन्हें संविधान या आंतरिक शासन के साधन के रूप में नामित किया गया हो.' उन्होंने कहा कि अन्य 286 राज्य 1930 के दशक के अंत में अपने संविधान बनाने की प्रक्रिया में थे.

उन्होंने कहा कि एक बार विलय पूरा हो जाने पर राज्य की संप्रभुता खो जाती है और भारत सरकार अधिनियम, 1935 के प्रावधानों पर निर्भर रहते हुए, बड़ी संप्रभुता में शामिल हो जाती है. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के समक्ष दलील दी, 'वास्तव में, उनमें से कुछ (रियासतों) ने अपना संविधान बनाया और उसके बाद तुरंत विलय पर हस्ताक्षर भी कर दिए! परिग्रहण समझौते का मसौदा सभी के लिए समान था. सभी ने एक ही मसौदे पर हस्ताक्षर किए.'

गुरुवार को अटॉर्नी जनरल आर. वेंकटरमणी और उसके बाद सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दलीलें शुरू कीं. वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे, महेश जेठमलानी और राकेश द्विवेदी, अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज केंद्र की ओर से मौखिक दलीलें भी पेश करेंगे. इससे पहले बुधवार को सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने संविधान पीठ को बताया कि केंद्र सरकार का पूर्वोत्तर राज्यों या देश के किसी अन्य हिस्से पर लागू संविधान के विशेष प्रावधानों में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं है.

विशेष रूप से, भारत के मुख्य न्यायाधीश चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ 2019 के राष्ट्रपति के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रही है, जिसमें पूर्ववर्ती राज्य जम्मू-कश्मीर को दी गई विशेष स्थिति को छीन लिया गया है और इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित किया गया है. संविधान पीठ में जस्टिस संजय किशन कौल, संजीव खन्ना, बीआर गवई और सूर्यकांत भी शामिल हैं. मामले की अगली सुनवाई 28 अगस्त को होगी.

ये भी पढ़ें - SC में 370 पर सुनवाई के दौरान सरकार ने कहा- पूर्वोत्तर में लागू विशेष प्रावधानों को छूने का कोई इरादा नहीं

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.