ETV Bharat / bharat

Sukesh Letter: सुकेश चंद्रशेखर ने भारत सरकार को लिखा पत्र, रक्षाबंधन पर बच्चियों को 30 करोड़ देने की पेशकश की

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 29, 2023, 10:19 AM IST

delhi news
सुकेश चंद्रशेखर ने भारत सरकार को लिखा पत्र

दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और मिनिस्टर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट को पत्र लिखकर रक्षाबंधन पर गरीब बच्चियों के लिए 30 करोड़ रुपये देने की पेशकश की है. और सभी बच्चों को राखी की शुभकामनाएं भेजी है

नई दिल्ली: 200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने भारत सरकार के शिक्षा मंत्री और मिनिस्टर ऑफ वूमेन एंड चाइल्ड डेवलपमेंट को पत्र लिखा है. पत्र में उसने गरीब बच्चियों के लिए राखी पर 30 करोड़ रुपये डोनेट करने की बात कही है. जानकारी के अनुसार उसने तीन पेज के पत्र में दोनों मंत्रालय से यह निवेदन किया है कि रक्षाबंधन के शुभ मौके पर वह आदिवासी, गरीब और दिव्यांग बहनों को सरकार के माध्यम से 30 करोड़ रुपये का डोनेशन देना चाहता है. साथ ही उसने यह भी लिखा है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ आंदोलन चल रहा है जो बहुत ही गर्व की बात है. भारत का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते वह देश के बच्चियों के लिए कुछ करना चाहता है.

बच्चियों के लिए 30 करोड़ का स्कॉलरशिप: सुकेश ने अपने पत्र में लिखा है कि वो 30 करोड़ रुपये को स्कॉलरशिप के तौर पर समाज के कमजोर वर्ग की बच्चियों को छोटी सी मदद देना चाहता है और यह फंड डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से उसकी टीम सरकार तक पहुंचाएगी. ये डोनेशन अलग-अलग संस्थाओं और एनजीओ के माध्यम से सरकार के इन दोनों विभागों को दिया जाएगा. साथ ही उसने पत्र में यह भी लिखते हुए कहा है कि यह बहुत छोटा सा सहयोग है. आने वाले समय में सरकार की और मदद करने की बात कही है. और पत्र के अंतिम हिस्से में सभी बच्चों को राखी की शुभकामनाएं भेजी है.

delhi news
सुकेश चंद्रशेखर ने भारत सरकार को लिखा पत्र

यह भी पढ़ें- G20 Summit: सौरव भारद्वाज ने G-20 थीम पर बने पार्क का किया निरीक्षण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.