ETV Bharat / bharat

सुकेश चंद्रशेखर के खिलाफ पीएमएलए मामले में नोरा फतेही ईडी के सामने पेश हुईं

author img

By

Published : Dec 2, 2022, 1:04 PM IST

Updated : Dec 2, 2022, 3:07 PM IST

Actress Nora Fatehi appears before ED
अभिनेत्री नोरा फतेही ईडी के सामने हुई पेश

200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए नोरा फतेही दिल्ली में प्रवर्तन निदेशालय कार्यालय पहुंचीं. फतेही ने अपना बयान दर्ज कराया है.

नई दिल्ली : अभिनेत्री नोरा फतेही कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर और सहयोगियों के खिलाफ चल रही धन शोधन जांच के सिलसिले में अपना बयान दर्ज कराने के लिए शुक्रवार को यहां प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश हुईं. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. फतेही (30) से पूर्व में संघीय एजेंसी पूछताछ कर चुकी है.

  • #WATCH | Nora Fatehi arrives at the Enforcement Directorate office in Delhi for questioning in Rs 200-crore money laundering case linked to conman Sukesh Chandrasekhar. pic.twitter.com/LwEOogQDTJ

    — ANI (@ANI) December 2, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

सूत्रों के मुताबिक चंद्रशेखर के बारे में पूछताछ की जाएगी और धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की धाराओं के तहत उनका बयान दर्ज किया जाएगा. ईडी ने इस मामले में दायर अपने पहले के आरोपपत्र में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज को एक आरोपी के रूप में नामित किया था, जबकि फतेही का बयान उसी अभियोजन पक्ष की शिकायत में शामिल था.

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि 32 वर्षीय चंद्रशेखर ने फर्नांडीज के लिए उपहार खरीदने के लिए अवैध धन का इस्तेमाल किया, जो उसने फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह सहित हाई-प्रोफाइल लोगों को धोखा देकर कमाया था. यह राशि करीब 200 करोड़ रुपये की थी. चंद्रशेखर को ईडी ने गिरफ्तार किया था.

पढ़ें: जैकलीन फर्नांडीस के बाद नोरा फतेही को EOW ने रंगदारी केस में किया तलब

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Dec 2, 2022, 3:07 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.