ETV Bharat / bharat

IAF News : एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमानों ने हिंद महासागर क्षेत्र में लंबी दूरी के मिशन को दिया अंजाम

author img

By

Published : Jun 9, 2023, 10:15 PM IST

हिंद महासागर क्षेत्र में चीन अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है. इस बीच भारतीय वायुसेना के एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमानों ने इस इलाके में आठ घंटे तक रणनीतिक मिशन को अंजाम दिया.

SU 30MKI jets
एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमान

नई दिल्ली : भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमानों (Su 30MKI jets of Indian Air Force) के एक बेड़े ने हिंद महासागर क्षेत्र में आठ घंटे तक एक रणनीतिक मिशन को अंजाम दिया (strategic mission over the Indian Ocean region).

  • Another outing into the Indian Ocean Region!

    This time, with #IAF Su-30s flying nearly eight hours, on a different axis.

    Both Seaboards covered. pic.twitter.com/5KXF3jLFbL

    — Indian Air Force (@IAF_MCC) June 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चार राफेल विमानों द्वारा कुछ दिन पहले इसी तरह का मिशन चलाया गया था. इस मिशन से जुड़े लोगों ने बताया कि एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमानों (Su-30MKI jets) ने गुरुवार को हिंद महासागर के दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में उड़ान भरी और इससे लंबी दूरी के मिशन को अंजाम देने की उसकी परिचालन क्षमता प्रदर्शित हुई. उन्होंने कहा कि राफेल लड़ाकू विमान से जुड़े छह घंटे के मिशन को पिछले महीने हिंद महासागर के पूर्वी क्षेत्र में अंजाम दिया गया था.

आईएएफ ने शुक्रवार को ट्वीट किया, 'हिंद महासागर क्षेत्र में एक और यात्रा! इस बार, आईएएफ एसयू-30 ने लगभग आठ घंटे की उड़ान एक अलग धुरी पर भरी. इस मिशन के तहत दोनों समुद्र तटों को शामिल किया गया.'

भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने दो मिशन को ऐसे समय अंजाम दिया है, जब चीन हिंद महासागर क्षेत्र में अपनी मौजूदगी बढ़ा रहा है. भारतीय वायुसेना (आईएएफ) ने गुरुवार और पिछले महीने के अंत में अंजाम दिए गए इन मिशन के विवरण का खुलासा नहीं किया. इस अभियान में शामिल विमानों की संख्या का पता नहीं चल सका है. गौरतलब है कि राफेल विमान कई शक्तिशाली हथियारों को ले जाने में सक्षम हैं. रूस से सुखोई जेट आयात किए जाने के बाद 23 वर्षों में राफेल जेट भारत का लड़ाकू विमानों का पहला बड़ा अधिग्रहण है.

ये भी पढ़ें-

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.