ETV Bharat / bharat

Earthquake : दिल्ली, उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भूकंप के तेज झटके, अफगानिस्तान था केंद्र

author img

By

Published : Mar 21, 2023, 10:56 PM IST

Updated : Mar 21, 2023, 11:02 PM IST

दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान में हिंदू कुश क्षेत्र था.

Earthquake
रात भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए

नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में मंगलवार रात जोरदार झटके महसूस किए गए, अफगानिस्तान में हिंदू कुश क्षेत्र में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया.

  • #WATCH जम्मू-कश्मीर: भूकंप के तेज झटके महसूस किए जाने के बाद श्रीनगर में लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। उत्तर भारत के कई हिस्सों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। pic.twitter.com/2WErugAmOq

    — ANI_HindiNews (@AHindinews) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर जब भूकंप आया तो दहशत में लोग इमारतों से बाहर निकल आए और हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी इसके झटके महसूस किए गए. जान-माल के नुकसान की तत्काल कोई रिपोर्ट नहीं थी. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा उत्पन्न एक स्वचालित रिपोर्ट के अनुसार, अफगानिस्तान में फैजाबाद से 133 किमी दक्षिण पूर्व में 6.6 तीव्रता का भूकंप आया. इमारतों के हिलने से दहशत में लोग घरों से बाहर निकल आए. झटके रात करीब 10 बजकर 20 मिनट पर महसूस किए गए.

रिपोर्टों के अनुसार, तुर्कमेनिस्तान, भारत, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, चीन, अफगानिस्तान और किर्गिस्तान सहित 6.6 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के कलाफगन से 90 किमी दूर माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और पंजाब सहित उत्तरी भारतीय राज्यों में भूकंप के झटके कई सेकेंड तक रहे, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.

  • Delhi Fire Services say that they have received a call about the tilting of a building in Shakarpur area. Details awaited.

    — ANI (@ANI) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • #WATCH | Uttar Pradesh: People rush out of their houses to open spaces as several parts of north India experience strong tremors of earthquake.

    Visuals from Golf City, Noida. pic.twitter.com/Y5GmK1Ck2S

    — ANI (@ANI) March 21, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान में भी भूकंप : पाकिस्तान में मंगलवार रात 6.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे दहशत फैल गई और लोगों को अपने घरों से बाहर निकलने के लिए मजबूर होना पड़ा. भूकंप के झटके राजधानी इस्लामाबाद और देश के कई शहरों में महसूस किए गए. लेकिन अभी तक किसी तरह के जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं है. 2005 में 7.5 तीव्रता के भूकंप ने पाकिस्तान में 74,000 से अधिक लोगों की जान ले ली थी.

पढ़ें- Earthquake: उत्तराखंड में फिर डोली धरती, रुद्रप्रयाग में महसूस किए गए भूकंप के झटके

(PTI)

Last Updated : Mar 21, 2023, 11:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.