ETV Bharat / bharat

ये कहानी है दो बहनों की, जो किसी के प्यार में नहीं बल्कि कुछ कर गुजरने की चाह लेकर घर से भागीं

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 21, 2023, 4:12 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की रहने वाली दोनों बहनों को उनके परिवार के लोग पढ़ाना नहीं चाहते. जबकि, दोनों की चाहत आगे पढ़ने की है. इसलिए दोनों बहनें घर छोड़कर नोएडा भाग गईं. वहां से फिर कैसे घर लौटीं आईए जानते हैं पूरी कहानी.

दो बहनों के घर से भागने की घटना के बारे में बतातीं लालगंज क्षेत्राधिकारी मंजरी राव

मिर्जापुर: अक्सर प्यार, इश्क और मुहब्बत के चक्कर में आपने लड़कियों या लड़कों को घर से भागते सुना होगा. लेकिन, उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जनपद की रहने वाली दो बहने अपनी बेहतर जिंदगी के लिए घर से भाग गईं. दरअसल, लड़कियों के परिवार वाले उनको पढ़ाना नहीं चाहते थे. कहते थे घर का काम करो. लेकिन, दोनों बहनें पढ़ाई करना चाहती हैं. परिवार वाले उनको कॉलेज नहीं जाने देना चाहते. इसलिए दोनों घर से 700 किमी दूर भाग गईं.

14 सितंबर को लापता हुईं थीं दोनों बहनेंः दरअसल, लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो सगी बहनें घर से 14 सितंबर को लापता हो गईं. दोनों बहनें एक डिग्री कॉलजे की छात्रा हैं. परिजनों ने इसकी गुमशुदगी लालगंज कोतवाली में दर्ज करवाई. पुलिस ने लड़कियों की तलाश शुरू कर दी. मोबाइल फोन के चलते लड़कियों की लोकेशन नोएडा मिली. लेकिन, जब पुलिस नोएडा गई तो लड़कियां ऋषिकेश निकल गईं. दोबारा नोएडा आने पर पुलिस ने पकड़ लिया.

दोनों बहनों ने पुलिस को बताई पूरी कहानीः पूछे जाने पर लड़कियों ने चौंकाने वाला जवाब दिया. कहा, घर वाले पढ़ाई नहीं करवाना चाहते हैं. घर का काम करवाना चाहते हैं, जिसकी वजह से हम लोग नोएडा चले आए. मगर, एक सप्ताह हो गया, कहीं सेटल नहीं हो पाए हैं. इस पर पुलिस टीम ने दोनों लड़कियों को समझाया और सीओ मंजरी राव से बात कराई, तब जाकर दोनों लड़कियां वापस आईं और पुलिस ने परिवार को सही सलामत सुपुर्द कर दिया है.

सीओ की बात मानकर लौटीं घरः लालगंज क्षेत्राधिकारी मंजरी राव ने बताया कि 14 सितंबर को लालगंज इलाके की दो सगी बहनें, जिनकी उम्र करीब 23 वर्ष व 21 वर्ष है, घर से कॉलेज के लिए निकली थीं और वहीं से लापता हो गईं. पुलिस ने दोनों लड़कियों को नोएडा से सकुशल बरामद किया है. पूछताछ में लड़कियों ने बताया है कि घर वाले काम करवाना चाहते थे, पढ़ाई नहीं, जिससे नाराज होकर घर से भाग गई थीं. फिलहाल दोनों लड़कियों और घर वालों को समझ कर सुपुर्द कर दिया गया है. लड़कियों से कहा है कि आप पढ़ाई करो, हम महिला जैसे अधिकारी बनो. दोनों लड़कियां हमारी बात मानकर घर वालों के साथ चली गई हैं.

ये भी पढ़ेंः सास-बहू का अनोखा प्रेम, सास की मौत पर रोते-रोते दी बहू ने जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.