ETV Bharat / bharat

यूपी के कई जिलों में जुमे की नमाज के बाद बवाल, ईंट-पत्थर के बाद हुई आगजनी, पुलिस ने भांजी लाठियां

author img

By

Published : Jun 10, 2022, 4:37 PM IST

Updated : Jun 10, 2022, 4:59 PM IST

Prayagraj Sharanpur Violence news
Prayagraj Sharanpur Violence news

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद यूपी के प्रयागराज समेत कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. बवाल को रोकने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजी.

प्रयागराज/सहारनपुर/मुरादाबाद : शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में पूर्व बीजेपी नेता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी और विवादित बयान को लेकर जमकर बवाल हुआ. इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की.

प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद बवाल
जिले में जुमे की नमाज के बाद कुछ शरारती तत्वों ने जमकर बवाल किया. इस दौरान नारेबाजी की गई. पुलिस ने जब उपद्रव रोकने का प्रयास किया तो लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. माहौल बिगड़ता देख पुलिस ने उपद्रव कर रहे लोगों पर लाठीचार्ज किया.

पद्रवियों को रोकने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

इसी बीच उपद्रवियों ने आगजनी कर पीएसी की गाड़ी को आग लगा दी. यह घटना अतरसुइया थाना क्षेत्र के अटाला के पास की है. उपद्रवियों को रोकने के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं.

सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरे नमाजी
जुमे की नमाज के बाद सहारनपुर की सड़कों पर नमाजी उतर आए. प्रदर्शन के दौरान नमाजियों ने नारे तकदीर का गुणगान किया. घटना सहारनपुर जिले के घण्टाघर चौराहे के पास की है. बवाल बढ़ता देख मुख्य बाजार के दुकानदार दुकानें बंद करके भाग गए. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने उपद्रव कर रहे नमाजियों पर लाठियां चटकायीं. उपद्रव को कंट्रोल करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस, पीएसी व आरआरएफ की टीमें लगाई गईं हैं. घटना स्थल पर कमिश्नर, आईजी, डीएम एसएसपी समेत तमाम आला अधिकारी मुस्तैद हैं.

सहारनपुर में जुमे की नमाज के बाद सड़क पर उतरे नमाजी.

मुरादाबाद में नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन
मुरादाबाद जिले में जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद पूर्व बीजेपी नेता नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग करते हुए नमाजियों ने सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया. नारेबाजी कर रहे नमाजियों को पुलिस ने किसी तरह समझा-बुझाकर शांत कराया.

अपडेट जारी...

Last Updated :Jun 10, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.