ETV Bharat / bharat

श्रीकरणपुर चुनाव : सरकार पर भारी पड़ी सहानुभूति, कांग्रेस प्रत्याशी कुन्नर ने मारी बाजी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 8, 2024, 2:12 PM IST

Updated : Jan 8, 2024, 3:40 PM IST

Karanpur Election Result, श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव के फाइनल नतीजे में कांग्रेस ने बाजी मारी है. यहां भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंत्री बनाए जाने के बाद भी सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को शिकस्त का सामना करना पड़ा. फाइनल नतीजे में कांग्रेस के रुपिंदर सिंह कुन्नर 11261 वोटों से जीत हासिल की.

Karanpur Election Result
Karanpur Election Result

करणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने मारी बाजी

जयपुर. श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की जीत हुई है. पार्टी प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर 11 हजार से अधिक वोटों से चुनाव जीत चुके हैं. कुन्नर ने भाजपा के सुरेंद्र पाल सिंह टीटी को हराया है. गौरतलब है कि सुरेंद्र पाल सिंह टीटी विधायक बनने से पहले मंत्री बन गए थे. इसके बावजूद भाजपा के इस दांव को जनता ने नकार दिया. इस जीत पर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्वीट करते हुए कहा, ''श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई.''

  • श्रीकरणपुर में कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर को जीत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। यह जीत स्व. गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है।

    श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है। चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता…

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गहलोत ने कहा कि यह जीत स्वर्गीय गुरमीत सिंह कुन्नर के जनसेवा कार्यों को समर्पित है. उन्होंने कहा कि श्रीकरणपुर की जनता ने भारतीय जनता पार्टी के अभिमान को हराया है. चुनाव के बीच प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता और नैतिकता की धज्जियां उड़ाने वाली भाजपा को जनता ने सबक सिखाया है.

चुनाव परिणाम के बीच कांग्रेस को विजयी बढ़त के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने हार स्वीकार कर ली थी. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने जयपुर में कार्यक्रम के दौरान कहा था कि वह पराजय के कारणों की समीक्षा करेंगे. इस बीच जीत के बाद रुपिंदर सिंह मीडिया से मुखातिब हुए. उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने जीत के बाद अपने तंत्र का पूरी तरह दुरुपयोग किया, लेकिन श्रीकरणपुर की जनता ने मुख्यमंत्री की जनसभा को विफल कर दिया. उपमुख्यमंत्री के रोड शो को भी नकार दिया.

विजेता प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर

इसे भी पढ़ें - लोकसभा की 25 सीटों पर कांग्रेस के को-ऑर्डिनेटर नियुक्त, जानिए किसे कहां की मिली जिम्मेदारी

कुन्नर ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या चुनाव आयोग को दरकिनार करने के बाद भाजपा ने अपने प्रत्याशी को मंत्री पद भी थमा दिया, लेकिन इसके बावजूद जनता ने दिखा दिया कि सरकार मंत्री बना सकती है, लेकिन विधायक नहीं. रुपिंदर सिंह के मुताबिक जनता ने रोष दिखाते हुए मतदान किया था. उन्होंने कहा कि जनता को डराने की कोशिश की गई, लेकिन जनता डरी नहीं और पूरे हिंदुस्तान में इस जीत के बाद एक पैगाम गया है.

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी

पायलट ने कुन्नर को दी शुभकामना : वहीं, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव व राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने ट्वीट कर कुन्नर को शुभकामना दी. उन्होंने लिखा, ''श्रीकरणपुर विधानसभा चुनाव में श्री रुपिंदर सिंह कुन्नर जी के विजयी होने पर उन्हें शुभकामनाएं. स्व. श्री गुरमीत सिंह कुन्नर जी द्वारा किए गए जनहित, जनकल्याण एवं क्षेत्र के विकास के कार्यों को अपने हृदय में रखकर जनता ने मतदान किया था. मुझे खुशी है कि श्रीकरणपुर की स्वाभिमानी जनता ने कांग्रेस की रीति-नीति और विचारधारा पर विश्वास जता कर प्रगति, खुशहाली और अपने सुरक्षित भविष्य को चुना है. इस जनादेश रूपी आशीर्वाद के लिए श्रीकरणपुर की जनता का मैं हृदय से आभार व्यक्त करता हूं.''

  • श्रीकरणपुर विधानसभा उपचुनाव में श्री रुपिंदर सिंह कुन्नर जी के विजयी होने पर उन्हें शुभकामनाएं।
    स्व. श्री गुरमीत सिंह कुन्नर जी द्वारा किए गए जनहित, जनकल्याण एवं क्षेत्र के विकास के कार्यों को अपने हृदय में रखकर जनता ने मतदान किया था।

    मुझे खुशी है कि श्रीकरणपुर की स्वाभिमानी… pic.twitter.com/Iu63EWGwEU

    — Sachin Pilot (@SachinPilot) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इधर, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने भी इस जीत के लिए कुन्नर को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट किया, ''श्रीकरणपुर उपचुनाव के बीच भाजपा ने सत्ता के अहंकार में चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता का मज़ाक बना दिया था. श्रीकरणपुर की जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ दिया है. वहां से कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर की जीत हुई है. भाजपा के अहंकारी नेताओं को यह समझना होगा कि वे भले ही किसी को 'मंत्री' बना दें लेकिन 'जनप्रतिनिधि' तो जनता ही बनाती है.''

  • श्रीकरणपुर उपचुनाव के बीच भाजपा ने सत्ता के अहंकार में चुनाव लड रहे प्रत्याशी को मंत्री बनाकर आचार संहिता का मज़ाक बना दिया था।

    श्रीकरणपुर की जनता ने भाजपा के घमंड को तोड़ दिया है। वहां से कांग्रेस प्रत्याशी श्री रुपिन्दर सिंह कुन्नर की जीत हुई है।

    भाजपा के अहंकारी नेताओं को…

    — Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) January 8, 2024 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Jan 8, 2024, 3:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.