ETV Bharat / bharat

सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने रामपुर उपचुनाव के लिए कराया नामांकन, आजम खान रहे मौजूद

author img

By

Published : Nov 17, 2022, 5:10 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 5:16 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

रामपुर शहर विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने नामांकन कराया. इस दौरान उनके साथ वरिष्ठ सपा नेता आजम खान भी मौजूद रहे.

रामपुर: सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने रामपुर उपचुनाव के लिए गुरुवार को नामांकन भरा. रामपुर शहर विधानसभा सीट के लिए होने वाले उपचुनाव के लिए सपा के आसिम राजा ने गुरुवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया. नामांकन पर्चा जमा करने के लिए रामपुर कलक्ट्रेट जाते समय उनके साथ सपा नेता आजम खान, पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल व नगर पालिका अध्यक्ष फातिमा जबी व नासिर सुल्तान एडवोकेट मौजूद रहे. पालिकाध्यक्ष फातिमा जबी और पूर्व जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल उनके प्रस्तावक रहे.

सपा नेता आजम खान अपने प्रत्याशी आसिम राजा के साथ जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे. जहां पर उन्होंने समाजवादी पार्टी की ओर से आसिम राजा का नामांकन दर्ज कराया. वहीं, बीजेपी की तरफ से आकाश सक्सेना चुनावी मैदान में है. हालांकि दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों ने अपना-अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

सपा प्रत्याशी के नामांकन के दौरान आजम खान भी मौजूद रहे.

नामांकन के बाद कलेक्ट्रेट से बाहर निकले आजम खान मीडिया से बचते नजर आए. मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया तो वहीं प्रत्याशी आसिम राजा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजम खान का शहर है. गौरतलब है कि आजम खान 10 बार यहां से विधायक चुने गए हैं.

आसिम राजा ने कहा नामांकन करके आए हैं, जिस तरह से मोहब्बतों से चुनाव लड़ते रहे हैं. उसी तरह से चुनाव लड़ेंगे. हमारा एक ही कहना है एक ही मुतालबा है शांति के साथ चुनाव हो. पोलिंग से पहले कोई भय का माहौल न हो. भय मुक्त माहौल में निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए, जो फैसला है वह 5 दिसंबर को जनता करेगी. आजम खान साहब ने 50 साल यहां मोहब्बतें बांटी हैं. यहां के लोगों ने हमेशा मोहब्बत का जवाब मोहब्बत से दिया है. इस बार भी देंगे.

इसे भी पढे़ं- हेट स्पीच मामले में आजम खान को झटका, इलाहाबाद HC ने खारिज की याचिका

Last Updated :Nov 17, 2022, 5:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.