ETV Bharat / bharat

कलयुगी बेटे ने की माता-पिता की बेरहमी से पिटाई, शिकायत के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

author img

By

Published : May 17, 2022, 10:16 AM IST

पंजाब के तूत गांव में एक कलयुगी पुत्र ने अपने माता-पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. बुजुर्ग दंपति ने इसकी शिकायत पुलिस चौकी में की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. अब थकहारकर बुजुर्ग दंपति ने अपनी जीवन लीला समाप्त करने की चेतावनी दी है.

son thrashed parents in Tarn Taran punjab police did not take action
पंजाब: तरनतारन में कलयुगी बेटे ने माता-पिता की बेरहमी से की पिटाई, शिकायत के बाद भी पुलिस नहीं कार्रवाई

तरनतारन: सदर पट्टी थाना क्षेत्र के तूत गांव में कुछ दिन पहले एक कलयुगी पुत्र ने अपने माता-पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. इसी बीच कलयुगी पुत्र ने अपने वृद्ध पिता की दाढ़ी खींच ली और अपनी मां को भी बेरहमी से पीटा. इस घटना के बाद बुजुर्ग दंपति ने इस संबंध में पुलिस चौकी तूत में लिखित शिकायत दर्ज कराई लेकिन राजनीतिक मंशा को लेकर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.

बुजुर्ग दंपति अपने कलयुगी बेटे के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को लेकर बार-बार कदम उठा रहे हैं लेकिन उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिल रहा है. इसके बाद पीड़ित जगतार सिंह और उनकी पत्नी गुरमीत कौर मीडिया के सामने आए और तरनतारन जिले के एसएसपी को संबोधित करते हुए कहा कि वे लोग लगातार पुलिस चौकी में शिकायत दे रहे हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि तूत पुलिस चौकी के प्रभारी कलयुगी बेटे के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं बल्कि उन्हें हर दिन चौकी बुलाकर अपमानित कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Punjab: ड्रग्स बेचती महिला का वीडियो वायरल, पुलिस ने की कार्रवाई

पीड़ित बुजुर्ग दंपति ने पंजाब के डीजीपी से मांग की है कि अगर उनकी मांगों पर सुनवाई नहीं हुई तो वे एसएसपी कार्यालय तरनतारन के सामने जहरीली दवा का सेवन कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लेंगे और इसके लिए तूत थाना प्रभारी जिम्मेदार होंगे. दूसरी ओर तूत थाना प्रभारी मुख्तार सिंह से इस मामले पर चर्चा की गयी तो उन्होंने कैमरे पर आने से साफ इनकार कर दिया और कुछ भी बोलने से मना कर दिया. पुलिस चौकी तूत के पास सदर पट्टी थाने के एसएचओ सुखबीर सिंह से इस मामले पर बात की गयी तो उन्होंने कहा कि जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.