ETV Bharat / bharat

अगले साल की पहली छमाही में आईपीओ ला सकती है स्नैपडील

author img

By

Published : Dec 1, 2021, 10:30 PM IST

file photo
स्नैपडील

ई-कॉमर्स कंपनी स्नैपडील अगले साल की पहली छमाही में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है. हालांकि आईपीओ के तहत कंपनी के संस्थापक शेयर नहीं बेचेंगे. प्रमुख शेयरधारक भी अपने शेयर कायम रखेंगे.

नई दिल्ली : ई-कॉमर्स क्षेत्र की कंपनी स्नैपडील अगले साल की पहली छमाही में आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) लाने की तैयारी कर रही है. कंपनी अगले कुछ सप्ताह में आईपीओ के लिए दस्तावेज (डीआरएचपी) दाखिल करने पर विचार कर रही है.

घटनाक्रम की जानकारी रखने वाले सूत्रों ने कहा कि कंपनी 25 करोड़ डॉलर (करीब 1,870 करोड़ रुपये) का आईपीओ लाने पर विचार कर रही है. इस आधार पर स्नैपडील का मूल्यांकन करीब 1.5-1.7 अरब डॉलर बैठेगा.

सूत्रों ने बताया कि स्नैपडील की दिसंबर-जनवरी के दौरान आईपीओ के लिए दस्तावेज जमा कराने की योजना है. आवश्यक मंजूरियों के बाद कंपनी 2022 की पहली छमाही में आईपीओ ला सकती है.

सूत्रों ने कहा कि आईपीओ के तहत कंपनी के संस्थापक शेयर नहीं बेचेंगे. प्रमुख शेयरधारक भी अपने शेयर कायम रखेंगे.

पढ़ें - भारत में सूचना प्रौद्योगिकी पर खर्च 2022 तक 100 अरब डॉलर पार कर जाने की उम्मीद : गार्टनर

इस बारे में संपर्क करने पर स्नैपडील ने टिप्पणी से इनकार किया.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.