ETV Bharat / bharat

omicron variant : यहां लोगों ने स्वेच्छा से लगाया लॉकडाउन

author img

By

Published : Dec 24, 2021, 1:16 PM IST

Updated : Dec 24, 2021, 1:29 PM IST

ओमीक्रोन वेरिएंट (omicron variant) का पहला मामला सामने आते ही गुडेम गांव के लोग सेल्फ-क्वारंटाइन हो गए हैं. लोगों ने गांव में लॉकडाउन भी लगा दिया है.

omicron variant
ओमीक्रोन वेरिएंट

हैदराबाद : देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए नए दिशा-निर्देश जारी किए जा रहे हैं. सभी लोगों से सावधानियां बरतने की लगातार अपील की जा रही है. इसी क्रम में तेलंगाना का एक गांव ऐसा है, जहां लोगों ने स्वेच्छा से लॉकडाउन लगा लिया है.

गुडेम गांव में ओमीक्रोन का पहला मामला सामने आते ही ग्रामीणों ने स्वयं ही लॉकडाउन लगाने का फैसला कर लिया. दरअसल, एक संक्रमित व्यक्ति दुबई से राजन्ना सिरसिला जिले के मुस्ताबाद मंडल के गुडेम गांव लौटा था, जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव से बाहर नहीं निकलने और बाहरी लोगों को प्रवेश नहीं करने देने का फैसला किया है.

पढ़ें :- डेल्टा स्वरूप की तुलना में कम खतरनाक है ओमीक्रोन : अध्ययन

गुडेम के ग्रामीणों ने सुबह के समय जरूरी सामान खरीदने की छूट देने का फैसला किया है. फिलहाल यह लॉकडाउन 10 दिन के लिए लगाया गया है. वे सुनिश्चित कर रहे हैं कि सभी लोग मास्क पहनें और शारीरिक दूरी (social distance) बनाए रखें. दुबई से लौटे व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आए 53 लोगों के कोविड जांच के नमूने एकत्र किए गए और उन्हें होम क्वारंटाइन होने का सुझाव दिया गया.

Last Updated : Dec 24, 2021, 1:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.