ETV Bharat / bharat

विपक्ष को कोरोना संकट के बारे में संभलकर बात करनी चाहिए : शिवसेना

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 8:06 PM IST

शिवसेना ने कहा है कि महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि चिंता का विषय है, लेकिन विपक्ष को इस पर सावधानीपूर्वक बोलना चाहिए. विपक्ष पर निशाना साधते हुए शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में कहा गया है कि विपक्ष को भी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए.

शिवसेना
शिवसेना

मुंबई : शिवसेना ने मंगलवार को कहा कि महाराष्ट्र में हाल के दिनों में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है और विपक्ष को कोविड-19 संकट के बारे सावधानीपूर्वक बोलना चाहिए.

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने रविवार को लोगों से कोविड-19 के संबंध में उचित तौर तरीके अपनाने और नियमों का पालन करने को कहा. उन्होंने कहा कि वह एक सप्ताह से लेकर 15 दिन तक हालात पर नजर रखेंगे और फिर लॉकडाउन लगाने का फैसला करेंगे.

शिवसेना के मुखपत्र 'सामना' में मंगलवार को एक संपादकीय में कहा गया कि ठाकरे की टिप्पणी के बाद भाजपा नेता प्रवीण दरेकर ने कहा कि सरकार को खौफ का माहौल नहीं पैदा करना चाहिए और निरंकुश शासक की तरह काम नहीं करना चाहिए.

पढ़ें : महाराष्ट्र : हॉस्टल में रह रहीं 39 छात्राएं और पांच कर्मी कोरोना संक्रमित

शिवसेना ने दिल्ली एम्स के निदेशक रणदीप गुलेरिया के बयान का हवाला देते हुए कहा कि 'हर्ड इम्युनिटी' हासिल करना बहुत कठिन है और उन्होंने महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मिले स्वरूप को ज्यादा घातक बताया है. इससे पूर्व में कोविड-19 की एंटीबॉडी बन चुके लोगों के भी फिर से संक्रमित होने का खतरा है.

हर्ड इम्युनिटी वह अवस्था है, जब बड़ी संख्या में लोग किसी संक्रमण के प्रति प्रतिरोधक क्षमता प्राप्त कर लेते हैं.

मराठी दैनिक ने कहा कि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने कोविड-19 की चर्चा की है. महाराष्ट्र में विपक्ष को समझना चाहिए एम्स 'महाविकास आघाडी' का घटक नहीं है.

संपादकीय में कहा गया, 'हाल में कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी चिंता का विषय है.'

इसमें कहा गया कि पुन: लॉकडाउन टालना है तो लोगों को जिम्मेदारी भरा बर्ताव करना होगा. विपक्ष को भी जिम्मेदारी का एहसास होना चाहिए.

पढ़ें : पं. बंगाल : ड्रग्स केस में नामित भाजपा नेता के घर पहुंची कोलकाता पुलिस

'सामना' में कहा गया, 'विपक्ष को कोरोना संकट के समय सावधानी से बात करनी चाहिए. राजनीति करने के लिए पूरी जिंदगी पड़ी है और ऐसा नहीं है कि केवल कोरोना वायरस ने यह मौका दिया है. इसलिए सावधानी बरतें.'

दरेकर पर निशाना साधते हुए संपादकीय में कहा गया कि महाराष्ट्र के नेताओं को अगर लगता है कि एम्स के निदेशक देश को गुमराह कर रहे हैं तो उन्हें दिल्ली जाकर प्रदर्शन करना चाहिए.

शिवसेना ने कहा कि लॉकडाउन से अर्थव्यवस्था की हालत खराब हो सकती है इसलिए केंद्र को ऐसी स्थिति में मदद करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.