ETV Bharat / bharat

Shivsena anniversary : शिंदे और उद्धव ने चलाए एक-दूसरे पर 'शब्दबाण'

author img

By

Published : Jun 19, 2023, 10:54 PM IST

शिंदे और उद्धव
शिंदे और उद्धव

शिवसेना के स्थापना दिवस पर दोनों गुटों ने एक-दूसरे पर जमकर निशाना साधा. शिंदे ने कहा कि पार्टी नेताओं की मेहनत से बनी थी. वहीं उद्धव ने कहा कि 'यहां भीड़ है और वहां गद्दार हैं.'

मुंबई: शिवसेना की वर्षगांठ पर बोलते हुए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्धव ठाकरे और महाविकास अघाड़ी की जमकर आलोचना की. मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवसेना के लिए यह साल अभूतपूर्व है, क्रांति की शुरुआत पिछले साल की 20 तारीख को हुई थी.आपके खिलाफ कितने मामले दायर किए गए हैं?'

एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि 'शिवसेना नेताओं की मेहनत से बनी थी, आपने उन्हें हरा दिया. हमने पार्टी के लिए कड़ी मेहनत की. शिवसेना के लिए कितने लोगों ने अपनी जान दी, आपके खिलाफ कितने मुकदमे थे? मैंने शाखा प्रमुख से लेकर मुख्यमंत्री तक का सफर तय किया. यह मेरी मेहनत है. मैंने कर्ज लेकर चुनाव लड़ा था. बेलगाम जेल में 40 दिन बिताए. उसके बाद शिवसेना बड़ी हो गई.'

भावुक हुए एकनाथ शिंदे : भाषण के दौरान एकनाथ शिंदे भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि भले ही लोकसभा चुनाव के दौरान मेरी मां का निधन हो गया, लेकिन मैंने रैली की. रैली के बाद मां के अंतिम दर्शन किए गए. मैं रो नहीं सकता, मैं लाखों लोगों के आंसू पोछना चाहता हूं.' उन्होंने कहा, 'अगर मैं आज मुख्यमंत्री बन भी गया हूं तो भी मुझमें कुछ नहीं बदला है. मैं पहले जैसा ही हूं. मैं कल भी एक्टिविस्ट था, आज भी हूं और कल भी रहूंगा.'

शिंदे ने कहा कि 'उद्धव ठाकरे बालासाहेब के विचारों को भूल गए हैं. उन्होंने बालासाहेब के विचारों के साथ विश्वासघात किया. अगर हमने गलत फैसला लिया होता तो 50 विधायक, 13 सांसद और सैकड़ों कार्यकर्ता हमारे साथ नहीं आते. जब तक तुम्हारे पास था ये सब अच्छा था, अब कूड़ा कैसे हो गया.'

उद्धव ने साधा निशाना : उधर उद्धव ठाकरे ने कहा, एक मंत्री के घर में आग लगा दी जाती है, लेकिन कोई ध्यान नहीं देता. आज देश में हिन्दू हाहाकार मच गया है. कांग्रेस काल में इसे 'इस्लाम धोको में' कहा जाता था. अब कहा जाता है 'हिंदुत्व धोखे में है'. असली हिंदुत्व कौन है, इस पर उद्धव ठाकरे ने बीजेपी की आलोचना की. वे शनमुखानंद सभागार में शिवसेना के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित बैठक में बोल रहे थे.

उद्धव ठाकरे ने भाजपा की आलोचना की क्योंकि शिवसेना यूबीटी और शिवसेना दोनों ने वर्षगांठ कार्यक्रम आयोजित किए. उन्होंने कहा कि 57 साल पहले का उत्साह अब भी बरकरार है. शनमुखानंद हॉल भरा हुआ है, कोई उठकर नहीं जाता. ठाकरे ने शिंदे की शिवसेना पर तंज कसते हुए कहा कि यहां भीड़ है और वहां गद्दार हैं. ठाकरे ने कहा कि यह कटु शिवसैनिकों की भीड़ है.

उद्धव ठाकरे ने भाजपा की आलोचना करते हुए कहा कि सत्ताधारियों में दूसरों पर अत्याचार करने की विकृति आ गई है. वहां मणिपुर जल रहा है. लेकिन यहां प्रधानमंत्री अमेरिका जा रहे हैं.

पढ़ें- शिवसेना का 57वां स्थापना दिवस : उद्धव ने मणिपुर हिंसा को लेकर मोदी पर साधा निशाना
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.