ETV Bharat / bharat

Maharashtra Cabinet Expansion Soon : शिंदे, फडणवीस ने अमित शाह से की मुलाकात, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने कहा मंत्रिमंडल विस्तार जल्द

author img

By

Published : Jan 25, 2023, 6:53 AM IST

अमित शाह से मुलाकात के बाद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से पहले Maharashtra Cabinet का विस्तार कर लिया जायेगा. राज्य में इस वक्त शिंदे समेत 20 कैबिनेट मंत्री हैं. महाराष्ट्र कैबिनेट की अधिकतम संख्या 43 हो सकती है.

Maharashtra Cabinet Expansion Soon
शिंदे, फडणवीस ने अमित शाह से की मुलाकात.

नई दिल्ली/मुंबई : महाराष्ट्र में मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा के बीच राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की. सहकारी चीनी क्षेत्र के प्रतिनिधियों, सभी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता, के साथ क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने के लिए बैठक के बाद शाह दिल्ली में अपने नॉर्थ ब्लॉक कार्यालय में शिंदे और फडणवीस के साथ मिले. चीनी क्षेत्र की बैठक में शामिल हुए भाजपा के दो नेताओं ने कहा कि शिंदे और फडणवीस ने शाह के साथ अलग बैठक की.

  • नवी दिल्ली येथे पत्रकारांशी संवाद... https://t.co/RoHPmdNyY1

    — Eknath Shinde - एकनाथ शिंदे (@mieknathshinde) January 24, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें: BBC Documentary Controversy: बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग रुकवाने के लिए प्रशासन ने कटवाई लाइट, पथराव

बैठक के बाद शिंदे ने संवाददाताओं से कहा कि राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार महाराष्ट्र विधानसभा के बजट सत्र से पहले होगा. राज्य में इस वक्त शिंदे समेत 20 कैबिनेट मंत्री हैं. महाराष्ट्र कैबिनेट की अधिकतम संख्या 43 हो सकती है. शिवसेना के 'धनुष और तीर' चिन्ह के आवंटन के लिए पार्टी के प्रतिद्वंद्वी गुटों की निर्वाचन आयोग के समक्ष याचिकाओं के बारे में पूछे जाने पर, शिंदे ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि उनके समूह को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दी जाएगी. शिंदे ने कहा कि निर्वाचन आयोग योग्यता के आधार पर इस मुद्दे पर फैसला करेगा. लोकतंत्र में बहुमत का महत्व होता है. इसलिए, हम योग्यता के आधार पर फैसले की उम्मीद करते हैं.

पढ़ें: Republic Day 2023 : गणतंत्र दिवस से पहले कश्मीर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

इससे पहले मुंबई में फडणवीस ने कहा कि राज्य मंत्रिमंडल के विस्तार में कोई कानूनी या संवैधानिक बाधा नहीं है और वे विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पहले इसे करने की कोशिश करेंगे. राज्य विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने पहले कहा था कि बजट सत्र 27 फरवरी से शुरू होगा. उद्धव ठाकरे से बगावत के बाद एकनाथ शिंदे पिछले साल 30 जून को भारतीय जनता पार्टी के समर्थन से मुख्यमंत्री बने थे, जिसकी वजह से महाविकास अघाड़ी सरकार गिर गई थी. वहीं शिवसेना भी दो भागों में टूट गई थी. जिसमें एक गुट का नेतृत्व ठाकरे और दूसरे का शिंदे ने किया.

पढ़ें: Republic Day 2023: इस साल गणतंत्र दिवस परेड में पहली बार केवल 'मेड इन इंडिया' हथियारों का होगा प्रदर्शन

(पीटीआई भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.