ETV Bharat / bharat

मिजोरम में पत्थर की खदान के ढहने से 8 की मौत, बचाव अभियान जारी

author img

By

Published : Nov 14, 2022, 7:14 PM IST

Updated : Nov 15, 2022, 8:17 AM IST

मिजोरम में पत्थर की खदान
मिजोरम में पत्थर की खदान

मिजोरम में जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वहां 12-13 लोग काम कर रहे थे. एक वर्कर मौके से भागने में सफल रहा, जबकि बाकी 12 ऐसा करने में असफल रहे और मलबे में दब गए.

आइजोल (मिजोरम): मिजोरम के हनथियाल जिले में सोमवार को एक पहाड़ी ढलान पर पत्थर की खदान ढह गई. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हादसे में कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है और चार लोग मलबे में दबे हुए हैं, जिन्हें बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. मौदढ़ गांव में दोपहर करीब 2.40 बजे हादसा हुआ. उस समय ABCI इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मजदूर खदान में काम कर रहे थे.

मिजोरम के आपदा प्रबंधन और पुनर्वास विभाग के अतिरिक्त सचिव, लालहरियटपुइया ने कहा कि खदान के गिरने के समय लगभग 15 लोग साइट पर थे. जिले से प्राप्त रिपोर्ट्स का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि लोगों के इस्तेमाल की जाने वाली उत्खनन की कच्ची विधि त्रासदी का कारण हो सकती है. जिले के अधिकारियों ने कहा कि एक मेडिकल टीम घटनास्थल पर है.

  • #UPDATE | Five excavators, one stone crusher & one drilling machine are buried in the debris along with 10-15 workers who are still trapped. Rescue efforts are still going on. Neither any person nor machines have been rescued so far: Deputy Commissioner, Hnahthial District

    — ANI (@ANI) November 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बचाव अभियान जारी
एसपी कुमार ने कहा बचाव अभियान जारी है. घटना के तुरंत बाद हनहथियाल जिले के अधिकारी और एक चिकित्सा दल भी मौके पर पहुंचे. घटना की जानकारी रखने वाले लोगों ने बताया कि खदान में मजदूर तोड़-फोड़ कर पत्थर जमा कर रहे थे, तभी ऊपर से मिट्टी धंस गई.

उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों से यंग मिजो एसोसिएशन (वाईएमए) के स्वयंसेवक भी बचाव अभियान के लिए घटनास्थल पर पहुंचे. बता दें कि मौदढ़ एक छोटा सा गांव है जो हनथियाल शहर से लगभग 23 किमी दूर स्थित है. कंपनी जो वर्तमान में हनथियाल और डॉन गांव के बीच एक राजमार्ग का निर्माण कर रही है, खदान से पत्थर या बोल्डर एकत्र करती है.

पढ़ें: गुजरात: नर्मदा नहर में डूबने से एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated :Nov 15, 2022, 8:17 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.