ETV Bharat / bharat

येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र येदियुरप्पा बने कर्नाटक BJP के अध्यक्ष

author img

By PTI

Published : Nov 10, 2023, 6:43 PM IST

Updated : Nov 10, 2023, 7:53 PM IST

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा के बेटे विजयेंद्र येदियुरप्पा को भाजपा ने कर्नाटक प्रदेश अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया. पार्टी के बयान में यह जानकारी दी गई. Karnataka BJP president, Vijayendra Yediyurappa as BJP state president, BS Yediyurappa son Vijayendra

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने शुक्रवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के पुत्र विजयेंद्र येदियुरप्पा को पार्टी की राज्य इकाई का प्रमुख नियुक्त किया. विजयेंद्र की आश्चर्यजनक नियुक्ति लोगों पर दिग्गज लिंगायत नेता येदियुरप्पा के प्रभाव की पार्टी नेतृत्व की स्वीकार्यता को रेखांकित करती है. नलिन कुमार कतील की जगह लेने वाले विधायक विजयेंद्र को कुशल संगठनात्मक नेता माना जाता है.

जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा के बेटे और विधायक विजयेंद्र येदियुरप्पा को भाजपा की प्रदेश इकाई का अध्यक्ष नियुक्त किया गया. येदियुरप्पा के राजनीतिक उत्तराधिकारी के तौर पर देखे जाने वाले विजयेंद्र (47) की नियुक्ति के साथ ही कई महीनों से चल रही अटकलें समाप्त हो गईं. मई में हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा को कांग्रेस के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था. उसके बाद से ही उम्मीद की जा रही थी कि पार्टी के राज्य नेतृत्व में बदलाव होगा.

इस बात की प्रबल संभावना थी कि भाजपा अपनी राज्य इकाई का प्रमुख किसी लिंगायत नेता को बनाएगी लेकिन परिवारवाद के मुद्दे को नजरअंदाज करते हुए पार्टी ने पहली बार विधायक बने नेता को इस पद पर नियुक्त किया है. भाजपा अक्सर अन्य दलों पर परिवारवाद को लेकर निशाना साधती रही है. लेकिन इस नियुक्ति ने येदियुरप्पा के राजनीतिक महत्व को उजागर कर दिया है कि चुनावी राजनीति से बाहर होने के बावजूद उनका प्रभाव कायम है. येदियुरप्पा के बड़े पुत्र बी वाई राघवेंद्र लोकसभा के सदस्य हैं.

पढ़ें : चुनावी राजनीति से संन्यास लेने का कोई दबाव नहीं, यह अपना फैसला: सदानंद गौड़ा

Last Updated : Nov 10, 2023, 7:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.