ETV Bharat / bharat

एसएफआई की धमकी के बाद केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा बढ़ाई गई

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 15, 2023, 10:29 PM IST

Governor Arif Mohammed Khan
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

केरल के गवर्नर आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. बीते दिनों एसएफआई कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए थे. इस मामले के सात आरोपियों को कोर्ट ने जमानत देने से इनकार कर दिया है. kerala governor Arif Mohammed Khan, Arif Mohammed Khan security increase

तिरुवनंतपुरम: केरल पुलिस ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. राज्यपाल 16 दिसंबर को दिल्ली से केरल लौटेंगे. राज्यपाल को भारी सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. कानून एवं व्यवस्था के प्रभारी एडीजीपी के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया. एसएफआई के विरोध को देखते हुए यह फैसला लिया गया. राज्यपाल के काफिले में अतिरिक्त पायलट वाहन शामिल होंगे.

एडीजीपी ने इस संबंध में जिला पुलिस प्रमुखों को निर्देश दिए हैं. 16 तारीख को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दिल्ली से सीधे कोझिकोड पहुंचेंगे और यूनिवर्सिटी गेस्ट हाउस में रुकेंगे. इससे पहले एसएफआई के राज्य सचिव पीएम अरशॉ ने धमकी दी थी कि एसएफआई राज्यपाल को केरल के विश्वविद्यालय परिसरों में घुसने नहीं देगी. राज्यपाल केरल विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं. एसएफआई का कहना है कि कालीकट विश्वविद्यालय परिसर में रहकर राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान चुनौती स्वीकार कर रहे हैं.

उधर, राज्यपाल के खिलाफ काले झंडे दिखाने की घटना में 19 एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की गाड़ी रोकने और विरोध प्रदर्शन करने के मामले में कोर्ट ने आरोपी सात एसएफआई कार्यकर्ताओं को जमानत देने से इनकार कर दिया. तिरुवनंतपुरम मजिस्ट्रेट कोर्ट ने सभी सात आरोपियों की जमानत याचिका खारिज कर दी. कोर्ट ने यह भी कहा कि आरोपियों के खिलाफ आरोप बरकरार रहेंगे.

ये भी पढ़ें

Watch : केरल के राज्यपाल ने सीएम पर उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की 'साजिश रचने' का आरोप लगाया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.