ETV Bharat / bharat

Watch : केरल के राज्यपाल ने सीएम पर उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की 'साजिश रचने' का आरोप लगाया

author img

By PTI

Published : Dec 11, 2023, 10:35 PM IST

Kerala Governor Arif Mohammed Khan
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने एसएफआई कार्यकर्ताओं के काले झंडे के विरोध के बाद सीएम पिनाराई विजयन की आलोचना की. जानिए उन्होंने क्या कहा. Kerala Guv accuses CM Vijayan, Kerala Governor Arif Mohammed Khan.

देखिए वीडियो

तिरुवनंतपुरम : केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सोमवार को मुख्यमंत्री पिनराई विजयन पर उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने की 'साजिश' रचने का आरोप लगाया.

खान ने यह गंभीर आरोप ऐसे वक्त लगाया जब उनके वाहन को मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की छात्र शाखा स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के कथित कार्यकर्ताओं ने उस समय टक्कर मार दी, जब वह दिल्ली जाने के लिए तिरुवनंतपुरम अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जा रहे थे. नाराज दिख रहे राज्यपाल अपनी कार से बाहर निकले और मीडिया से कहा कि यह मुख्यमंत्री विजयन हैं, जिन्होंने उन्हें शारीरिक रूप से चोट पहुंचाने के लिए लोगों को भेजने की 'साजिश' रची है. खान ने यह भी कहा कि राज्य में संवैधानिक मशीनरी ध्वस्त होती दिख रही है.

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्यपाल के खिलाफ एसएफआई कार्यकर्ताओं के काले झंडे के विरोध के बाद सीएम पिनाराई विजयन की आलोचना की. उन्होंने पत्रकार से पूछा कि क्या यह राज्यपाल के लिए दी गई सुरक्षा थी और अगर यह मुख्यमंत्री के खिलाफ होती तो क्या इस तरह का काला झंडा दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया जाता.

उन्होंने यह भी कहा कि यह मुख्यमंत्री द्वारा उनके साथ खिलवाड़ करने की साजिश का एक हिस्सा है और उन्होंने उन गरीब पुलिसकर्मियों को दोषी नहीं ठहराया जो सीएम के आदेशों का पालन करने के लिए बाध्य थे.

राज्यपाल ने गाड़ी रोकी तो राज्यपाल का काफिला रुक गया और सुरक्षाकर्मियों समेत पुलिस के जवानों ने राज्यपाल के लिए सुरक्षा घेरा बना लिया. एयरपोर्ट पहुंचने के बाद राज्यपाल ने मुख्यमंत्री के खिलाफ बोला.

ये भी पढ़ें

सरकार यदि विधेयकों पर शीघ्र कार्रवाई चाहती है तो उसे स्पष्टीकरण देना चाहिएः केरल के राज्यपाल


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.