ETV Bharat / bharat

National Judicial Data Grid : SC में हर मामले की ट्रैकिंग हुआ आसान, NJDG पर मिलेगा हर अपडेट, सीजेआई ने बताया 'ऐतिहासिक'

author img

By PTI

Published : Sep 14, 2023, 4:07 PM IST

भारत के सीजेआई डी.वाई. चंद्रचूड़ ने गुरुवार को घोषणा की कि सुप्रीम कोर्ट के मामलों का विवरण अब से राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (एनजेडीजी) पर दैनिक रियल टाइम के आधार पर उपलब्ध होगा. उन्होंने कहा, "एक बटन के एक क्लिक पर, आप मामलों की संस्था, निपटान और लंबित मामलों से संबंधित सांख्यिकीय जानकारी तक पहुंच सकते हैं." पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर सीजेआई को इसकी बधाई दी.

Etv Bharat
Etv Bharat

नई दिल्ली : उच्चतम न्यायालय अब से राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (एनजेडीजी) पर उपलब्ध होगा. एनजेडीजी ई-कोर्ट परियोजना के तहत एक ऑनलाइन मंच के रूप में बनाए गए जिला और अधीनस्थ न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के आदेशों, निर्णयों और मामलों के विवरण का एक डेटाबेस है. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ ने गुरुवार को अदालत की सुनवाई की शुरुआत में इसका ऐलान कर कहा, "यह एक छोटी सी घोषणा, जिसके कारण आज का यह दिन ऐतिहासिक बन गया है. यह एक अनोखा और सूचनाप्रद मंच है जिसे एनआईसी और उच्चतम न्यायालय की इन-हाउस टीम द्वारा विकसित किया गया है.

प्रधान न्यायाधीश ने कहा, "अब एक बटन के क्लिक पर आप लंबित मामलों और निपटारा किए गए मामलों की वास्तविक स्थिति की जानकारी, वर्षवार पंजीकृत और गैरपंजीकृत लंबित मामले, कोरम-वार तय किए गए मामलों की संख्या देख सकते हैं. एनजेडीजी पर डेटा उपलब्ध कराये जाने से न्यायिक क्षेत्र में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो पाएगी. सीजेआई ने कहा कि वर्तमान में 583 मामले तीन न्यायाधीशों की पीठ में लंबित हैं और वह जल्द ही उनकी सुनवाई के लिए अन्य पीठ गठित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर सीजेआई को बधाई दी. उन्होंने लिखा, "सुप्रीम कोर्ट और सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ जी द्वारा प्रशंसनीय कदम. प्रौद्योगिकी के इस तरह के उपयोग से पारदर्शिता बढ़ेगी और हमारे देश में न्याय वितरण प्रणाली में वृद्धि होगी."

आंकड़ों के मुताबिक, पांच जजों की बेंच के पास 288 मामले और सात जजों की बेंच के पास 21 मामले और नौ जजों की बेंच के पास 135 मामले लंबित हैं. आंकड़ों के मुताबिक चालू वर्ष में शीर्ष अदालत में 37,777 मामले दायर किए गए और शीर्ष अदालत में अब तक 36,164 मामलों का निपटारा किया जा चुका है. आंकड़ों से पता चला है कि पिछले महीने शीर्ष अदालत में 5412 मामले दायर किए गए थे और 5033 मामलों का निपटारा किया गया था. वहीं, 64,854 पंजीकृत मामले और 15,490 अपंजीकृत मामले लंबित हैं.

पढ़ें : SC on Contractual Teachers In NLU : संविदा शिक्षकों के भरोसे चल रहा एनएलयू, SC ने कहा, 'बड़ी चिंता का विषय'

प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, 'भारत के सर्वोच्च न्यायालय के राष्ट्रीय न्यायिक डेटा ग्रिड (एनजेडीजी) पोर्टल पर शामिल होने के साथ, ई-कोर्ट परियोजना का प्रमुख प्रोजेक्ट का लक्ष्य प्राप्त हो गया है. अब हमारे पास एनजेडीजी पोर्टल पर भारतीय न्यायपालिका के सभी तीन टायर मौजूद हैं. एनजेडीजी 18,735 जिला और अधीनस्थ न्यायालयों और उच्च न्यायालयों के आदेशों, निर्णयों और मामले के विवरण का एक डेटाबेस है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.