ETV Bharat / bharat

जैस्मिन वानखेड़े के समर्थन में उतरी मनसे, कहा- 'आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेंगे'

author img

By

Published : Oct 21, 2021, 7:04 PM IST

जैस्मिन
जैस्मिन

एनसीपी नेता नवाब मलिक द्वारा एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े की बहन जैस्मिन वानखेड़े पर लगाए आरोपों के बाद मनसे जैस्मिन के समर्थन में आई है. मनसे नेता अमेया खोपकर ने कहा है कि वह नवाब मलिक द्वारा जैस्मिन वानखेड़े पर लगाए गए आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

मुंबई : एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) ने ड्रग्स मामले में एनसीबी प्रमुख समीर वानखेड़े की कार्रवाई पर गंभीर आरोप लगाते हुए कई खुलासे किए. उन्होंने समीर वानखेड़े की बहन जैस्मिन वानखेड़े (Jasmine Wankhede) पर भी आरोप लगाए. उनके आरोपों का जवाब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (Maharashtra Navnirman Sena) ने दिया है.

नवाब मलिक द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर मनसे ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान महाराष्ट्र नवनिर्माण चित्रपट सेना (Maharashtra Navnirman Chitrapat Sena)के अध्यक्ष अमेया खोपकर (Ameya Khopkar) ने कहा कि वह जैस्मीन वानखेड़े के साथ मजबूती से खड़े हैं. इस दौरान जैस्मिन भी मौजूद थीं.

मनसे नेता अमेया खोपकर ने कहा है कि वह नवाब मलिक द्वारा जैस्मिन वानखेड़े पर लगाए गए आरोपों को बर्दाश्त नहीं करेंगे.

हर कोई नवाब भाई की बात कर रहा है. क्या महिला को लेडी डॉन कहना सही है? नवाब मलिक द्वारा जैस्मिन वानखेड़े पर लगाए गए आरोप निराधार हैं. अच्छे कामों के पीछे मनसे हमेशा खड़ी रहेगी.

खोपकर ने नवाब मलिक को चुनौती दी कि वह आरोपों को साबित करें, हमें गर्व है कि जैस्मिन वानखेड़े मनसे में काम कर रही हैं. हम जैस्मिन के साथ मजबूती से खड़े हैं. वह पिछले 4 साल से मनसे के साथ काम कर रही हैं.

पढ़ें - सुशांत की मौत के बाद सरकार विशेष रूप से वानखेड़े को एनसीबी में लाई थी: मलिक

मनसे नेता शालिनी ठाकरे ने कहा कि वह अपने द्वारा लगाए गए आरोपों को साबित करें, आप अपनी राजनीति करते हैं, लेकिन इस बात पर ध्यान दें कि वह महिलाएं हैं.

नवाब मलिक मूर्ख हैं. नवाब मलिक मुझसे मालदीव के बारे में पूछना चाहिए, मैं उन्हें क्यों बताऊंगी कि मैं वहां क्यों गई, मैं अपने परिवार को बताऊंगी.

जैस्मीन वानखाड़े ने कहा कि क्या मुझे नवाब मलिक को ऑस्ट्रेलिया से संबंध का खुलासा क्यों करना चाहिए? मैं अभी ऑस्ट्रेलिया के बारे में ज्यादा बात नहीं करूंगी, मैं इसके बारे में जरूर बात करूंगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.