ETV Bharat / bharat

सांसद डॉ. बर्क का बड़ा बयान, कहा- जय श्रीराम के नारे लगवाकर मुसलमानों को मरवा रही भाजपा और आरएसएस

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 1, 2023, 5:16 PM IST

अपने बयानों को लेकर चर्चित रहने वाले संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क (Rajasthan bike accident Burke Statement) ने फिर से बड़ा बयान दिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

भाजपा व आरएसएस पर सपा सांसद बर्क ने बड़ा बयान दिया है.

संभल : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले संभल से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने हिंदू-मुस्लिम का बड़ा दांव खेला है. उन्होंने राजस्थान में सड़क हादसे के बाद हुई घटना को मॉब लिचिंग से जोड़कर इसे इंसानियत के खिलाफ बताया. सांसद ने कहा कि जय श्रीराम के नारे लगवाकर भाजपा और आरएसएस मुसलमानों को मरवाने का काम कर रहीं हैं.

राजस्थान की घटना को बताया मॉब लिंचिंग : बता दें कि राजस्थान में बाइकों की भिड़ंत के बाद एक युवक की हत्या कर दी गई थी. सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने इस घटना पर नाराजगी जताई. दीपा सराय स्थित अपने आवास पर उन्होंने कहा कि राजस्थान की घटना मॉब लिंचिंग (भीड़ की ओर से बिना पड़ताल किसी को मार देना) है. किसी देश में मॉब लिंचिंग नहीं होती है, अफसोस कि हमारे देश में मॉब लिंचिंग की घटनाएं हो रहीं हैं. उन्होंने कहा कि जय श्रीराम के नारे लगवाए जाते हैं. इसके बाद इतनी पिटाई की जाती है कि शख्स की मौत हो जाती है. देश में बेगुनाहों को नारे लगवाकर मारा जा रहा है.

हिंदू भी भाजपा से परेशान : सांसद ने कहा कि इस तरह की हरकत से देश का निजाम बिगड़ता है. किसी भी मामले में झगड़ा हो गया, मारपीट हो गई, और फिर बात खत्म हो गई, लेकिन हमारे देश में बीजेपी और आरएसएस वाले जय श्रीराम के नारे लगवाकर मुसलमानों को जान से मरवा देते हैं. आने वाले 2024 के लोकसभा चुनाव में फैसला हो जाएगा. डॉ. बर्क ने कहा कि इनसे हिंदू भी परेशान हैं. आज देश बर्बादी की तरफ जा रहा है. जातिवादी सोच से देश की तरक्की रुक रही है.

यह भी पढ़ें : सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क बोले, लव जिहाद बीजेपी और आरएसएस की देन

टीचर को जेल भेजने पर सपा सांसद डॉ. बर्क बोले- मुजफ्फरनगर मामले में नहीं हुई कार्रवाई, फिर यहां क्यों ?

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.