ETV Bharat / bharat

गेट फांदकर जेपी सेंटर के अंदर पहुंचे Akhilesh Yadav, जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Oct 11, 2023, 10:42 PM IST

a
a

राजधानी में बुधवार को सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) के कार्यक्रम (Jaiprakash Narayan International Center in Lucknow) को अनुमति नहीं मिलने के बाद कार्यकर्ताओं ने धरना दिया. इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.

गेट फांदकर जेपी सेंटर के अंदर पहुंचे Akhilesh Yadav.

लखनऊ : गोमती नगर स्थित जयप्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर में सपा प्रमुख अखिलेश यादव (SP chief Akhilesh Yadav) के कार्यक्रम को अनुमति नहीं (Jaiprakash Narayan International Center in Lucknow) मिलने के बाद भी माल्यार्पण के लिए अड़े सपा कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. जेपी सेंटर बंद होने के चलते लखनऊ विकास प्राधिकरण ने माल्यार्पण के लिए समाजवादी पार्टी को अनुमति नहीं दी थी. बावजूद इसके अखिलेश यादव ने पुलिस प्रशासन के बंदोबस्त को धता बताते हुए जेपी सेंटर के गेट पर लगी स्टील की रेलिंग को फांदकर जेपी सेंटर के अंदर दाखिल हुए और जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
वरिष्ठ संवाददाता धीरज त्रिपाठी की खास रिपोर्ट.


समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने ईटीवी भारत से कहा कि 'लखनऊ विकास प्राधिकरण ने जेपी सेंटर में झाड़ियां के होने की बात कहते हुए निर्माण कार्य होने की वजह से माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी है. यह लोकतांत्रिक है. जय प्रकाश नारायण जैसे महान महापुरुष की जन्म जयंती के अवसर पर अगर माल्यार्पण की अनुमति नहीं दी जा सकती है तो फिर लोकतंत्र की हत्या की जा रही है. सपा भारतीय जनता पार्टी कि इस प्रकार की साजिशों का मुंहतोड़ और जवाब देगी. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जेपी सेंटर में माल्यार्पण की अनुमति नहीं दिए जाने के बाद सोशल मीडिया X पर पोस्ट करके निशाना भी साधा है. उन्होंने कहा कि 'महान समाजवादी विचारक, सामाजिक न्याय के प्रबल प्रवक्ता लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर अब क्या सपा को माल्यार्पण करने से रोकने के लिए ये टिन की चद्दरें लगाकर JPNIC का रास्ता रोका जा रहा है.' 'सच ये है कि भाजपा लोकनायक जयप्रकाश जी के भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोजगारी और महंगाई के खिलाफ छेड़े गये आंदोलन की स्मृति को दोहराने से डर रही है, क्योंकि भाजपा के राज में तो भ्रष्टाचार, बेकारी-बेरोज़गारी और महंगाई तब से कई गुना ज़्यादा है. अब क्या माल्यार्पण के लिए भी जयप्रकाश नारायण जी की तरह ‘सम्पूर्ण क्रान्ति’ का आह्वान करना पड़ेगा. अगर भाजपा को यही मंज़ूर है तो यही सही.'

  • भाजपा सरकार की तानाशाही के खिलाफ सामाजवादी लोग लड़ते रहेंगे।

    माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने JPNIC में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण। pic.twitter.com/pL8NsBjcTu

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अन्याय के खिलाफ जेपी जैसी क्रांति और संघर्ष होता रहेगा

जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद अखिलेश यादव ने कहा कि संपूर्ण क्रांति का जो नारा जेपी ने दिया आज भी उसकी जरूरत है, जो लोगों ने कानून तोड़ने की बात कही उनसे कहा कि आपको भारी बजट मिलता होगा और सवाल यह है कि हर साल यहां पर समाजवादी लोग आते थे. जेपी पर माल्यार्पण करने पर यह क्यों हुआ क्यों यहां पर सरकार क्या छुपाना चाहती है. सरकार टीम क्यों डर रही है. कहा कि क्या सरकार यह छुपाना चाहती है कि जो करोड़ों रुपये की चीज बनी थी उसको बर्बाद कर दिया, स्मारक बर्बाद कर दिया. जेपीएनआईसी को बर्बाद कर दिया. रिवर फ्रंट बर्बाद कर दिया जो नेताजी की शुरुआत की थी. उसे सबको यह लोग मिटाना चाहते हैं और इसलिए यह टीन शेड लगाई है. यह सरकार दूसरों से वसूल कर भरपाई करती है, पर काम से कम सरकार को यह फैसला लेना चाहिए जो नुकसान या होला है हुआ है क्या मुख्यमंत्री अपने वेतन से जेपी सेंटर का जो नुकसान हुआ है उसका भुगतान करेंगे.

  • सत्ता के दमन की क्रूर हदें व सरहदें समाजवादी विचारधारा को किसी सीमा में नहीं बांध सकती।

    जय लोहिया-जयप्रकाश,
    जय समाजवाद। pic.twitter.com/Uw1p5jOVew

    — Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि अधिकारी तैयार नहीं थे वह बताने के लिए की किसने रोका है. यह कहां की परंपरा है प्रतिमा पर फूल डालते हैं श्रद्धांजलि करते हैं तो इन लोगों को क्या तकलीफ है. सरकार को क्या तकलीफ है, यह बताया जाना चाहिए. अखिलेश यादव ने कहा म्यूजियम पर जाने के लिए किसकी परमिशन की जरूरत है. क्या मान्यवर कांशीराम की जयंती के लिए किसी को परमिशन लेनी होती है. क्या नेता जी के लिए हम कोई कार्यक्रम करते हैं तो मुश्किल परमिशन लेनी पड़ेगी.

  • माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी ने लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी की जयंती पर JPNIC, लखनऊ में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। pic.twitter.com/dzz1A2KpAM

    — Samajwadi Party (@samajwadiparty) October 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


अखिलेश ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में बहुत से ऐसे लोग हैं तो जेपी आंदोलन से जुड़े हुए हैं पर यह लोग आज की तारीख में क्या कर रहे हैं. यह सरकार किसका नुकसान कर रही है. इसकी जो बर्बादी हुई है, इसका सरकार के वेतन से वसूला जाए. अब तो ठेकेदार भी तुम्हारी पार्टी में चला गया तो अब क्या वजह है कि उसका काम रुका हुआ है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि जनता की शक्ति के आगे सरकार की शक्ति कभी कामयाब नहीं हो सकती है. लोकतंत्र में जनता को अपने वोट की ताकत को बाबा साहब ने दिया है. संविधान में अन्य ताकत मिली है. अगर संविधान नहीं बचेगा तो हमारी आपकी आजादी कहां जाएगी तो सरकार को ऐसे निर्णय लेने चाहिए जिससे सबका हित हो, संघर्ष की है तो संघर्ष लगातार जारी रहेगा.


यह भी पढ़ें : पहली पुण्यतिथि पर पिता मुलायम को यादकर भावुक हुए अखिलेश यादव, लिखा- जो बसते हैं दिल में लोगों के...

यह भी पढ़ें : Deoria Murder Case: देवरिया हत्याकांड पर अखिलेश यादव ने साधी चुप्पी, बतायी ये वजह

Last Updated :Oct 11, 2023, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.