ETV Bharat / bharat

Russia-Ukraine crisis : गैस संकट से निपटने के लिए कतर पर टिकीं यूरोप की नजरें

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 12:49 PM IST

Updated : Feb 23, 2022, 1:02 PM IST

Russia-Ukraine crisis: यूक्रेन-रूस संकट के बीच यह आशंका जताई जा रही है कि अगर विवाद गहराया और युद्ध की नौबत आई तो यूरोप में नेचुरल गैस की किल्लत हो सकती है. ये देश अभी रूस पर निर्भर हैं. ऐसे में कतर ऐसा विकल्प बनकर उभरा है, जो नेचुरल एनर्जी की सप्लाई के लिए यूरोप में रूस का विकल्प बन सकता है.

Russia-Ukraine crisis
Russia-Ukraine crisis

नई दिल्ली : रूस की ओर से दोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र क्षेत्र घोषित करने बाद से यूक्रेन संकट और गहरा गया है. इस कारण युद्ध की आशंका भी बढ़ गई है. अगर युद्ध हुआ तो यूरोप में ऊर्जा संकट ( energy crisis of Europe) गहरा जाएगा. ऐसे में यूरोप और अमेरिका की नजर अब कतर पर टिक गई है. उम्मीद जताई जा रही है कि रूस पर प्रतिबंध लगने के बाद यूरोप में होने वाले ऊर्जा संकट से कतर ही उबार सकता है.

कतर की इस खासियत के कारण अमेरिकी राष्ट्रपति ने 31 जनवरी, 2022 को उसे एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी घोषित किया था. रूस-यूक्रेन संकट की पृष्ठभूमि में अमेरिका के यह फैसला एक नई रणनीति की ओर इशारा करता है. अमेरिका ऊर्जा के लिए रूस पर यूरोप की निर्भरता को खत्म करने के लिए कतर का उपयोग विकल्प के तौर पर कर सकता है. पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत ने रणनीतिक बदलाव की ओर इशारा करते हुए बताया कि पिछले महीने कतर के अमीर को संयुक्त राज्य अमेरिका में आमंत्रित किया गया था. वाशिंगटन में कतर को एक प्रमुख गैर-नाटो सहयोगी का दर्जा दिया गया था. अमेरिका के इस कदम का मकसद यूरोपीय राष्ट्रों के लिए वैकल्पिक ऊर्जा आपूर्ति प्राप्त करना है.

पूर्व राजदूत त्रिगुणायत का मानना है कि ऊर्जा के क्षेत्र में कतर अब एक प्रमुख खिलाड़ी बन गया है और वह सबसे बड़े ऊर्जा भंडार वाले सबसे अमीर देशों में गिना जाता है. मगर कतर का गैस भंडार यूरोप के लिए पर्याप्त नहीं होगा क्योंकि यूरोपीय देशों की आवश्यकता बहुत अधिक है. अभी यूरोपीय देश रूस से मिलने वाले गैस पर निर्भर हैं. युद्ध के बाद अगर नाटो देश रूस पर प्रतिबंध लगाते हैं तो यूरोप में गैस की कमी हो जाएगी और वहां महंगाई भी बढ़ सकती है, जिससे वहां के लोगों के लिए मुश्किल हो जाएगी.

लिक्विड नेचुरल गैस (LNG) के उत्पादन के मामले में कतर दुनिया में दूसरे नंबर पर है. यदि रूस आक्रमण करता है तो अंतराष्ट्रीय दबाव के कारण नॉर्ड-स्ट्रीम 2 पाइपलाइन पर काम भी रुक जाएगा. इससे सबसे पहले यूरोप प्रभावित होगा. हालांकि नॉर्ड-स्ट्रीम 2 पाइपलाइन अभी तक पूरी तरह से चालू नहीं है. अमेरिका अपने यूरोपीय सहयोगियों को यह भरोसा दे रहा है कि वह युद्ध की स्थिति में भी गैस और ऊर्जा आपूर्ति की नियमित मांगों को पूरा करने के लिए उन्हें वैकल्पिक रास्ता तैयार कर रहा है. इसके लिए वह कतर को तैयार कर रहा है. हालांकि कतर पहले भी यूरोप को गैस और एनर्जी की सप्लाई कर रहा है.

रूस-यूक्रेन संकट के बीच सोमवार को एक दिलचस्प घटनाक्रम सामने आया. ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी गैस एनर्जी के शिखर सम्मेलन के लिए पहली बार कतर पहुंचे. परमाणु समझौते का पालन नहीं करने कारण ईरान पर विश्व के कई देशों ने प्रतिबंध लगा रखे हैं. ईरान को परमाणु समझौते पर राजी करने के लिए वियना में वार्ता भी हो रही है. माना जा रहा है कि ईरान और कतर के नेताओं के बीच भी परमाणु समझौते पर सहमत की संभावनाओं पर चर्चा हुई.

इस परमाणु समझौते पर बीजिंग और मॉस्को दोनों ही ईरान के मुख्य अंतरराष्ट्रीय साझेदार हैं और बातचीत के दौरान इन्हें इसके सहयोगी के तौर पर देखा गया है. अमेरिका, रूस और चीन के ईरान में महत्वपूर्ण हित हैं . ये तीनों देश चाहते हैं कि ईरान 2015 के परमाणु समझौते को लागू करने के लिए बातचीत शुरू करें. हालांकि अभी इसकी उम्मीद काफी कम है.

पूर्व राजदूत अनिल त्रिगुणायत का लगता है कि गैस की कमी से निपटने के लिए अमेरिका निश्चित रूप से ईरान पर लगाए गए प्रतिबंधों को समाप्त कर देगा और बदले में ईरान यूरोप को अपनी गैस की आपूर्ति कर सकता है. अभी मिडिल ईस्ट में ईरान और सीरिया ही दो देश हैं, जो अमेरिका की मुखालफत करते हैं.

रूस के बाद सीरिया ही दूसरा देश है, जिसने यूक्रेन के क्षेत्र दोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र देश के तौर पर मान्यता दी है. शुक्रवार को सीरिया में बशर अल-असद शासन ने विदेशी मीडिया को अपने फैसले की जानाकारी दी. बता दें कि अमेरिका ने रूस की ओर मान्यता दिए गए क्षेत्रों दोनेत्स्क और लुहांस्क में व्यापार -निवेश पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की है. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व राजदूत अचल मल्होत्रा ने कहा कि विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्रों पर अमेरिका द्वारा लगाया गया प्रतिबंध एक गलत निर्णय है. प्रतिबंध के बाद इन इलाकों के लोग और भी अलग-थलग पड़ जाएंगे और तब इन्हें रूस पर निर्भर रहना होगा, जो केवल रूस की स्थिति को मजबूत करेगा.

उनका कहना है कि नेचुरल गैस और एनर्जी के लिए यूरोपीय देश रूस पर निर्भर हैं. यदि स्थिति और भी खराब होती है, तो यह निश्चित रूप से रूस और यूरोप दोनों को प्रभावित करेगा. रूस जहां आर्थिक रूप से प्रभावित होगा, वहीं यूरोप में ऊर्जा और गैस की खपत की मांग बढ़ सकती है. एनर्जी सप्लायर के तौर पर कतर एक प्रमुख खिलाड़ी के रूप में उभरा है, लेकिन यह कितना व्यावहारिक है, यह देखना होगा.

पढ़ें : बाइडन ने रूस के बैंकों पर प्रतिबंध की घोषणा की

Last Updated : Feb 23, 2022, 1:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.