ETV Bharat / bharat

बाइडेन ने रूस के कुलीन वर्गों, बैंकों पर प्रतिबंध की घोषणा की

author img

By

Published : Feb 23, 2022, 10:33 AM IST

Updated : Feb 23, 2022, 2:37 PM IST

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों क्षेत्रों डोनेत्स्क (Donetsk) और लुगंस्क (Lugansk) को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. रूस के इस फैसले से विश्व के कई देशों में तनाव काफी बढ़ (ukraine russia unrest) गया है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने घोषणा की कि अमेरिका रूसी बैंकों और कुलीन वर्गों के खिलाफ कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाने के आदेश दे रहा है (Biden announces sanctions against Russian oligarchs, banks).

म

वाशिंगटन/मॉस्को : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Biden announces sanctions against Russian ) ने घोषणा की कि अमेरिका रूसी बैंकों और कुलीन वर्गों के खिलाफ कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाने के आदेश दे रहा है. उन्होंने कहा कि मॉस्को ने यूक्रेन पर हमला करके अंतरराष्ट्रीय कानूनों का सरेआम उल्लंघन किया है. बाइडेन ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के यूक्रेन संबंधी दावों से हममें से कोई मूर्ख नहीं बनेगा. उन्होंने कहा कि यदि पुतिन आगे कोई कार्रवाई करते हैं तो और प्रतिबंध लगाए जाएंगे. बाइडन ने कहा कि रूस के पूर्व में मौजूदगी बढ़ाने के मद्देनजर अमेरिका नाटो बाल्टिक सहयोगियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त बल भेज रहा है.

बता दें कि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित अलगाववादी क्षेत्रों क्षेत्रों डोनेत्स्क (Donetsk) और लुगंस्क (Lugansk) को अलग देश के रूप में मान्यता दे दी है. रूस के इस फैसले से यूक्रेन पर रूस के आक्रमण की पश्चिम देशों की आशंका के बीच तनाव और बढ़ेगा. राष्ट्रपति की सुरक्षा परिषद की बैठक के बाद पुतिन ने यह घोषणा की और इसी के साथ मॉस्को समर्थित विद्रोहियों और यूक्रेनी बलों के बीच संघर्ष के लिए रूस के खुलकर बल और हथियार भेजने का रास्ता साफ हो.

वीडियो- सौ.बाइडेन के ट्विटर वॉल से

पढ़ें : Ukraine Crisis: रूसी संसद ने किया युद्ध का रास्ता साफ, अमेरिका ने इसे आक्रमण करार दिया

रूसी राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) ने संसद से रूस के बाहर सैन्य बलप्रयोग की अनुमति मांगी. इसके कुछ ही देर बाद रूसी संसद के ऊपरी सदन ने राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को देश के बाहर सैन्य बल प्रयोग (Permission to use military force) की अनुमति दे दी. जिससे युद्ध की संभावना बेहद बढ़ गई है. इससे पहले रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने मंगलवार को संसद से देश के बाहर सैन्य बल प्रयोग करने की अनुमति मांगी थी. पुतिन का इस संबंध में संसद के ऊपरी सदन को लिखा गया एक पत्र पूर्वी यूक्रेन में विद्रोही क्षेत्रों में रूसी सैन्य तैनाती को औपचारिक रूप प्रदान करेगा. पुतिन ने एक दिन पहले यूक्रेन के विद्रोहियों वाले इलाकों की स्वतंत्रता को मान्यता दी थी. जिसकी अनुमति मिल गई है. सैन्य बल प्रयोग की अनुमति मिलने पर यूक्रेन पर व्यापक हमला करने के लिये रूस का रास्ता साफ हो गया है. इससे पहले पश्चिमी देशों के नेताओं ने कहा था कि रूस के सैनिक यूक्रेन के पूर्वी हिस्से में पहुंच गए हैं. वहीं अमेरिका ने रूस के इस कदम को आक्रमण बताया है.

टूटेंगे राजनीतिक संबंध

ताजा घटनाक्रम के बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्हें यूक्रेन के विदेश मंत्रालय से यूक्रेन और रूसी संघ के बीच राजनयिक संबंधों के विच्छेद के संबंध में एक अनुरोध प्राप्त हुआ है. माना जा रहा है कि रूस की ओर जारी घटनाक्रम के बीच यूक्रेन रूस से सभी राजनीतिक संबंध समाप्त कर सकता है.

Last Updated :Feb 23, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.