ETV Bharat / bharat

पटना के राजीव नगर इलाके में 70 अवैध मकानों को तोड़ने के दौरान बवाल, एसपी सिटी जख्मी

author img

By

Published : Jul 3, 2022, 10:48 PM IST

पटना में पुलिस टीम पर हमला (Police team attacked in Patna) हुआ है. इस घटना में सिटी एसपी (सेंट्रल) अम्बरीष राहुल गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. दरअसल, रविवार की सुबह जिला प्रशासन की टीम राजीव नगर इलाके में अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी. इसी दौरान आक्रोशित लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. शाम होते-होते इसपर राजनीति भी चरम स्तर पर पहुंच गई. पढ़ें पूरी खबर..

पटना
पटना में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई

पटना: राजधानी पटना (Encroachment removal campaign in Patna) के राजीव नगर इलाके में सरकारी जमीन पर बने अवैध मकानों को तोड़ने का निर्देश जिला प्रशासन द्वारा दिया गया है. जिसके बाद आज अहले सुबह राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में जिला प्रशासन की टीम के द्वारा मकान तोड़ने की कार्रवाई शुरू की गई. जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने शुरू कर दिया है और देखते ही देखते स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव करते हुए उन्हें खदेड़ना शुरू कर दिया. इस घटना में पटना के सिटी एसपी अम्बरीष राहुल घायल (City Central SP Ambrish Rahul) हो गए हैं.

ये भी पढ़ें-पटना में अतिक्रमण हटाने पर बवाल, पथराव में सिटी SP घायल

"कुछ उपद्रवी तत्व इकट्ठा होकर पत्थर बाजी किए, अगजनी किए, जिसमें दो जवान और सिटी एसपी सेंट्रल को हल्की चोटें आई है. लेकिन वो गंभीर नहीं है और वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. उसके बाद हम और एसएसपी साहब पहुंचे हैं यहां. सभी लोगों को खदेड़ दिया गया है. और पूरी तरह से हमलोग अपने कब्जे में ले लिये हैं. तोड़ने की कार्रवाई चल रही है और पूरा तोड़े जाने तक ये कार्रवाई चलती रहेगी. अभी चालीस एकड़ हमलोग खाली करवा रहे हैं जिसमें 90 संरचनाएं है उनका तोड़ा जा रहा है और उसको पूरी तरह से तोड़ेंगे. अभी एक दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी वीडियो फुटेज के आधार पर हमलोग चिन्हित कर रहे हैं. जिनकी गिरफ्तारी हमलोग रात में करेंगे. अभी इसमें पूरी तरह से भू माफिया और लैंड माफिया शामिल हैं. अभी तक तीन समितियों को चिन्हित किया गया है, जो आपस में नेक्सेस बनाकर के अवैध ढ़ंग से क्रय विक्रय कर रहे हैं. भोले भाले लोगों को फंसा रही है. उसका अब नुकसान हो रहा है."-डॉ चंद्रशेखर सिंह, जिला पदाधिकारी, पटना

अवैध मकानों पर चला प्रशासन का बुलडोजर: दरअसल, पिछले महीने नोटिस देने के बाद 20 एकड़ पर बने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए दर्जनों बुलडोजर के साथ पटना जिला प्रशासन की टीम और सैकड़ों पुलिस बल की टीम राजीव नगर इलाके के नेपाली नगर पहुंची. जहां अपने मकान को टूटता देख स्थानीय लोग उग्र हो गए और पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस घटना में पटना के सिटी एसपी सेंट्रल उपद्रवियों के पत्थर से घायल हो गए. स्थानीय लोग बीच सड़क पर पुलिस को रह-रह कर खदेड़ रहे हैं. वहीं, जिला प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है.

स्थानीय लोगों ने सरकार पर उठाए सवाल: इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया है कि आज से 20 साल पहले जब उन्होंने जमीन खरीदा था. रजिस्ट्री करवाने के बाद अपने जमीन की तमाम कागजात बनवाए थे. उस समय सरकार कहां थी और आज मकान बन जाने के 20 साल के बाद सरकार राजीव नगर इलाके के लोगों के मकान को अवैध घोषित कर रही है. अब इस 20 वर्षों तक अपने मकान में रहने के बाद स्थानीय लोग सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि वो जाएं तो जाएं कहां.

राजद का नीतीश पर हमला: राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि "जहां तक हमारी जानकारी है. वर्ष 1975 से ही सरकार किसानों से वहां जमीन लिया था लेकिन अभी तक किसानों को मुआवजा नहीं मिला था. पूरी तरह से किसान सरकार को जमीन नहीं दिए थे. किसानों ने आम आदमी से जमीन बेचा और वहां पर धीरे-धीरे हजारों मकान बन गए. मकान भी प्रशासन नहीं बनाया और आज जिला प्रशासन के लोग उस मकान को तोड़ रहे हैं, जो की ठीक नहीं है."

"इन मकान को बनाने में ही लोगों ने करोड़ों की राशि निवेश की और सरकार उसे तोड़ रही है. बिहार में भी नीतीश कुमार योगी मॉडल लाना चाहते हैं. भाजपा को खुश करने के लिए वह इस तरह की कार्रवाई जिला प्रशासन से करवा रहे हैं. सरकार अगर चाहती तो उस जमीन का सेटलमेंट भी करवा सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं किया जा रहा है, जोकि दुर्भाग्यपूर्ण है."- जगदानंद सिंह, प्रदेश अध्यक्ष, राजद

पटना में अतिक्रमण हटाओ अभियान: आपको बताएं कि पिछले दिनों राजीवनगर के लोगों ने बुलडोजर पर रोक लगाने की मांग को लेकर बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद (Deputy CM Tarkishore Prasad) के पटना स्थित आवास के बाहर प्रदर्शन भी किया था. इन प्रदर्शनकारियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थीं. इनका कहना है कि पटना प्रशासन ने राजीव नगर के नेपाली नगर में 3 दर्जन से ज्यादा मकान को तोड़ने का आदेश जारी किया है. यहां लगभग 20 एकड़ भूमि को अधिग्रहित कर पटना उच्च न्यायालय के जजों के लिए आवास बनाया जाना है. सदर अंचलाधिकारी की ओर से 70 लोगों को नोटिस भेजा गया है. यह इलाका राजीव नगर थाने और कर्पूरी भवन के पीछे वाला इलाका है. इससे पहले नेपाली नगर के घुड़दौड़ रोड में सीआईएसएफ के कैंप कार्यालय, सीबीएसई के लिए भूमि अधिग्रहित की गई थी. इस दौरान इस इलाके में स्थानीय लोगों और पुलिस प्रशासन के बीच हंगामा हुआ था.

"राजीव नगर विषय पर लगातार सड़क से लेकर सदन तक मैं आवाज उठाने का काम करता रहा हूं. अभी हाल के दिनों में 20 एकड़ से संबंधित अंचलाधिकारी का जो निर्णय आया है, वह सरासर गलत है. जिसमें कहा गया है कि वहां के लोग गलत तरीके से मकान को बनाया है. मकान तोड़ने का जो आदेश अंचालधिकारी को दिया है. वहां के लोग ने संबंधित पदाधितारी के पास जाने का भी काम किया है. सक्षण पदाधिकारी जिला पदाधिकारी के पास भी जाने का काम किया है. कभी भी कोई निर्णय खो नहीं पाया है और बिना जिलाधिकारी सुने हुए और इस प्रकार दमकारी रवैये को अपनाते हुए वहां हजारों की संख्या में सैन्य बल को भेजना, आंशु गैस निहत्थे महिलाओं पर चलाना, लाठियां बरसाना, ये दमनकारी रवैया अपनाया जा रहा है वह बहुत ही गलत है. मैने पहले भी कहा था कि इस प्रकार की कोई घटना होगी तो मैं वहां खड़ा रहुंगा पर दुख है कि मै वहां नहीं हूं. मैं हैदराबाद में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में हूं. कोई जानकारी भी नहीं थी. रात में इस प्रकार से जाकर जैसे लगता है कितना बड़ा बवाल हो रहा है वहां पर और उकसाने का काम हो रहा है जिला पदाधिकारी के द्वारा."-संजीव चौरसिया, दीघा विधायक

जाप ने भी जताया विरोध: पप्पू यादव ने कहा कि मैं यहां की जनता के साथ हूं. जब रविशंकर प्रसाद, संजीव चौरसिया के नाम से रोड बना है. सरकार ने बिजली भी दी है. यहां के लोग भी टैक्स देते हैं. फिर आज यह दमन पूर्वक कार्रवाई क्यों. यह हिटलर, मुसोलिनी और तानाशाही की इंतहां है. इससे बुरे हालात नहीं हो सकते हैं. सारे लोग मौत के भय में हैं. मुख्यमंत्री जी से आग्रह है कि इसको रुकवा दीजिए.

"राजीव नगर और नेपाली नगर की जनता सिस्टम की गलती का खामियाजा क्यों भुगते, दोषी सरकार और उनके पदाधिकारी हैं. इस मामले को लेकर लगातार मैं उपमुख्यमंत्री से बात की है. यहां डर और आतंक का वातावरण है. लोकतंत्र में सरकार जनता के द्वारा जनता के लिए होती है. राजीव नगर और नेपाली नगर की जनता को बक्श दीजिये. इस समस्या का समाधान बातचीत से निकाला जाए. सरकार अपनी गलतियों की सजा हजारों परिवार को नहीं दे सकती है."- पप्पू यादव, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जन अधिकार पार्टी

''सरकार का संबंधित विभाग है, उसके पास सभी तथ्य हैं. तथ्यों के आधार पर कार्रवाई हो रही है. इससे पहले भी नोटिस सर्व किया गया होगा या बहुत सारी ओपचारिकताएं पूरी की गई होगी. सरकार का संबंधित विभाग तथ्यों के आधार पर चीजों को करता है. इसपर हमलोगों की क्या विशेष टिप्पणी हो सकती है. यह तो देखने का विषय है. जहां भी इस तरह की चूक हुई है. जिन भी अधिकारियों की वजह से इस तरह की चूक हुई है. निश्चित तौर पर उन लोगों पर भी कार्रवाई होगी."- अभिषेक झा, प्रवक्ता, जदयू

ये भी पढ़ें- पटना में अतिक्रमण हटाने गई टीम पर लोगों ने किया पथराव, पुलिस ने चटकाई लाठियां

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.