ETV Bharat / bharat

आगरा और रायबरेली में सड़क हादसा, 4 की मौत 14 घायल

author img

By

Published : Nov 12, 2022, 12:11 PM IST

आगरा फतेहाबाद मार्ग पर गांव पलिया के पास शुक्रवार रात एक कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई. burx

etv bharat
etv bharat

आगरा और रायबरेली में शुक्रवार रात दो सड़क हादसे हो गए. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत हो गई. वहीं, 14 लोग घायल हैं. शुक्रवार देर रात आगरा फतेहाबाद मार्ग पर गांव पलिया के पास एक कार पेड़ से टकरा गई. इससे मौके पर ही तीन लोगों की मौके हो गई, जबकि दो घायल हो गए. वहीं, रायबरेली के बछरांवा थाना क्षेत्र के बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक ट्रैक्टर व रोडवेज बस की भीषण टक्कर हो गई. हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री के घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा में भर्ती कराया. यहां चार घायलों की हालत गंभीर होने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार, आगरा फतेहाबाद मार्ग पर गांव पलिया के पास शुक्रवार रात एक कार पेड़ से टकरा गई. हादसे में घटना स्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर सीओ सौरभ सिंह तथा प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार सिंह फतेहाबाद पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे. प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि कार की रफ्तार तेज होने के कारण कार पेड़ से टकराई थी. इसमें तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गये. मृतकों के परिजनों को सूचना दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, हादसे में घायल औवेश पुत्र नहीम ने बताया कि मृतक इमरान पुत्र अरशद अली, नासिर पुत्र शहाबुद्दीन, जबी पुत्र नहीम और घायल वकास और औवेश सभी फिरोजाबाद के जाटवपुरी के रहने वाले हैं.

वहीं, रायबरेली में बछरांवा थाना क्षेत्र से गुजर रहे बांदा बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर नंदाखेड़ा गांव के पास भीषण एक्सीडेंट (accident in agra and rai bareilly) हो गया. फतेहपुर से सवारियों को लेकर आ रही परिवहन विभाग की बस एक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. हादसे में एक कि मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए. दुर्घटना की जानकारी पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सीएचसी बछरांवा में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उज्जल मौर्या नाम के व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. घायलों में चार की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं, हादसे की सूचना पर जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव जिला अस्पताल पहुंची और घायलों के तत्काल इलाज के लिए निर्देशित किया.

ये भी पढ़ें- किशोरी को बंधक बनाकर 5 दिन तक गैंगरेप, मुख्य आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.