ETV Bharat / bharat

Maharashtra Political Crisis : 'साये की तरह साथ रहने वाले प्रफुल्ल पटेल का पलटी मारना आश्चर्यजनक'- शिवानंद

author img

By

Published : Jul 2, 2023, 6:43 PM IST

महाराष्ट्र में NCP टुटना इतना आश्चर्यजन नहीं है जितना कि प्रफुल्ल पटेल के शरद पवार का साथ छोड़ना. RJD नेता शिवानंद तिवारी ने कहा कि प्रफुल्ल तो शरद साबह के साथ साये की तरह रहते थे. उन्होंने कैसे साथ छोड़ दिया. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat

पटनाः महाराष्ट्र की राजनीति में हेर फेर का असर बिहार तक देखने को मिल रहा है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी खुद आश्चर्य में है कि यह कैसे हो गया. शिवानंद तिवारी ने कहा कि अजीत पवार की बात अलग है, यह पहली बार नहीं है कि अजीत पवार NCP को छोड़ हैं? क्योंकि इससे पहले भी शिंदे की सरकार में डिप्टी सीएम का शपथ लिए थे. लेकिन प्रफुल्ल पटेल का शरद पवार का साथ छोड़ देना आश्चर्यजनक है.

यह भी पढ़ेंः महाराष्ट्र की सरकार हुई ट्रिपल इंजन, बुलेट ट्रेन की गति से भागने को तैयार- सीएम एकनाथ शिंदे

प्रफुल्ल पटेल को लेकर आश्चर्यः अजीत पवार का बदलना अप्रत्याशित नहीं कहा जा सकता, लेकिन लंबे समय से प्रफुल्ल पटेल पवार शरद पवार के पीछे साये की तरह थे. उन्होंने भी पवार साहब का साथ छोड़ दिया. यह बात गले के नीचे से नहीं उतर रही है. बता दें कि प्रफुल्ल पटेल को केंद्र में मंत्री बनाने का विचार हो रहा है. इस तरह से महाराष्ट्र में बदलाव का असर विपक्षी एकता पर भी पड़ सकता है.

विरोधी से डर गई है BJP: शिवानंद ने कहा कि शपथ लेने वालों में एक हसन मुशरिफ जी भी हैं. हाल में उनके शुगर मिल पर ईडी ने छापा मारा था. उन पर मुकदमा भी दर्ज किया गया था. आज उन्होंने भी मंत्री पद की शपथ ली है. महाराष्ट्र का घटनाक्रम नरेंद्र मोदी जी और भारतीय जनता पार्टी की बेचैनी का इजहार कर रहा है. विरोधी दलों की पटना में बैठक ने उनके मन में डर पैदा कर दिया है.

इर्द-गिर्द के लोगों से सावधानः अमेरिका से लौटने के बाद प्रधानमंत्री जी के भाषणों का तेवर बदला हुआ है. विरोधी दलों पर वे लगातार हमलावर हैं. दूसरी ओर उनकी ओर से विरोधी दलों को तोड़ने का अभियान भी चलाया जा रहा है. पार्टी नेताओं के लिए भी महाराष्ट्र के घटनाक्रम में एक संदेश छुपा हुआ है. आपके इर्द-गिर्द हां में हां मिलाने वाले आपकी राजनीति के पक्के वफ़ादार हैं, यह मानकर चलने की भूल मत कीजिये. नेताओं को भी चाटुकारिता में ही राजनीतिक निष्ठा दिखाई देती है. पवार साहब को भी यही दिखाई दे रहा था, उसका नतीजा सामने है.

"जीत पवार का बदलाना अप्रत्याशित नहीं कहा जा सकता है, लेकिन प्रफुल्ल पटेल पवार शरद पवार के पीछे साये की तरह थे. उन्होंने भी पवार साहब का साथ छोड़ दिया, यह बात गले के नीचे से नहीं उतर रही है. इधर जिसपर ईडी का छापा हुआ था और मुकदमा भी दर्ज किया गया था. वे भी अब मंत्री बनेंगे, इसकी चर्चा है. भाजपा विपक्षी एकता से डर गई है." -शिवानंद तिवारी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, RJD

अजीत 30 विधायकों के साथ भाजपा शामिलः बता दें कि महाराष्ट्र में NCP सा साथ छोड़ अजीत पवार अपने 30 विधायकों के साथ भाजपा में शामिल हो गए. अजीत पवार को महाराष्ट्र का डिप्टी सीएम बनाया गया है. मौजूदा विधानसभा के कार्यकाल में तीसरी बार उपमुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली है. इसके अलावे 9 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है. NCP में तोड़ के बाद से देश की राजनीति में बड़ा बदलाव हो सकता है. इसका असर बिहार में देखने को मिल रहा है. बिहार के नेता का मानना है कि यह कोई नई बात नहीं है. भाजपा विपक्ष से घबरा गई है. इसलिए ऐसा किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.