ETV Bharat / bharat

29 October 2023 panchang : आज इस मंदिर में करें चंद्रग्रहण का दान, कार्तिक महीने की भी शुरुआत

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 29, 2023, 12:30 AM IST

29 October 2023 panchang
29 अक्टूबर का पंचांग

29 October 2023 Panchang : आज से कार्तिक महीने की शुरुआत हो चुकी है, आज चंद्रग्रहण के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए दान करें. Panchang 29 october 2023 . Lunar eclipse 2023 . 29 october 2023 , Chandra grahan , Lunar Eclipse .

हैदराबाद : आज 29 अक्टूबर, 2023 रविवार, के दिन कार्तिक महीने की कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि है. इस दिन पर माता दुर्गा का शासन है. नए प्रोजेक्ट्स की प्लानिंग और चिकित्सा संबंधी कामों के लिए अच्छा दिन है. किसी भी तरह का अन्य बड़ा शुभ काम नहीं करना चाहिए. शनिवार की रात चंद्रग्रहण भी था. आज आप चंद्रग्रहण के दुष्प्रभाव को दूर करने के लिए शिव मंदिर में करें दान. Panchang 29 october 2023 . Lunar eclipse 2023 . 29 october 2023 Chandra grahan , Lunar Eclipse . 29 October 2023 Panchang .

आज का नक्षत्र : आज के दिन चंद्रमा मेष राशि और अश्विनी नक्षत्र में रहेगा. नक्षत्र गणना में अश्विनी पहला नक्षत्र है. इसका विस्तार मेष राशि में 0 से 13.2 डिग्री तक होता है. इसके देवता अश्विनी कुमार है, जो जुड़वा देवता है और देवताओं के चिकित्सक के रूप में प्रसिद्ध है. स्वामी ग्रह केतु है. यह नक्षत्र यात्रा करने, हीलिंग, ज्वेलरी बनाने, अध्ययन की शुरुआत, वाहन खरीदने/बेचने के लिए अच्छा माना जाता है.. नक्षत्र का वर्ण हल्का और तेज होता है. खेल, सजावट और ललित कला, व्यापार, खरीदारी, शारीरिक व्यायाम, गहने पहनने और निर्माण या व्यापार शुरू करने, शिक्षा और शिक्षण, दवाएं लेने, ऋण देने और लेने, धार्मिक गतिविधियों, विलासिता की वस्तुओं का आनंद लेने के लिए भी इस नक्षत्र में कार्य किए जा सकते हैं.

  1. 29 October 2023 Panchang
  2. विक्रम संवत 2080
  3. मास कार्तिक
  4. पक्ष कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
  5. दिन रविवार
  6. तिथि कृष्ण पक्ष प्रतिपदा
  7. योग सिद्धि
  8. नक्षत्र अश्विनी
  9. करण बलव
  10. चंद्र राशि मेष
  11. सूर्य राशि तुला
  12. सूर्योदय 06:42 एएम
  13. सूर्यास्त 06:03 पीएम
  14. चंद्रोदय - 05:56 पीएम
  15. चंद्रास्त 06:48 एएम
  16. राहुकाल 16:38 से 18:03 - पीएम
  17. यमगंड 12:23 से 13:48 - पीएम

ये भी पढ़ें-

Surya Grahan : शनिश्चरी अमावस्या व सूर्य ग्रहण के प्रभाव से इन राशियों को बरतनी होगी एक्स्ट्रा सावधानी

आज के दिन का वर्जित समय : आज के दिन 16:38 से 18:03 पीएम तक राहुकाल रहेगा. ऐसे में कोई शुभ कार्य करना हो, तो इस अवधि से परहेज करना ही अच्छा रहेगा. इसी तरह यमगंड, गुलिक, दुमुहूर्त और वर्ज्यम से भी परहेज करना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.