नई दिल्ली गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर 412 जांबाजों को वीरता पुरुस्कार दिए जाने का ऐलान किया गया है इनमें 6 जांबाजों को कीर्ति चक्र 15 को शौर्य चक्र दिया गया है मेजर शुभांग और नायक जीतेंद्र सिंह को कीर्ति चक्र से सम्मानित किया जाएगा वहीं मेजर आदित्य भदौरिया कैप्टन अरुण कुमार कैप्टन युद्धवीर सिंह कैप्टन राकेश टीआर नायक जसबीर सिंह मरणोपरांत लांस नायक विकास चौधरी और कांस्टेबल मुदासिर अहमद शेख मरणोपरांत को शौर्य चक्र मिलेगारक्षा मंत्रालय के मुताबिक 19 परम विशिष्ट सेवा मेडल 3 उत्तम युद्ध सेवा मेडल एक बार टू अति विशिष्ट सेवा मेडल 32 अति विशिष्ट सेवा मेडल 8 युद्ध सेवा मेडल एक बार टू सेना मेडल वीरता और 92 सेना पदक वीरता के लिए दिए जाएंगे कुल 901 पुलिस कर्मियों को पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है इनमें 140 कर्मियों को वीरता के लिए पुलिस पदक PMG 93 को राष्ट्रपति के पुलिस पदक PPM और 668 को मेधावी सेवा PM के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया है140 वीरता पुरस्कारों में से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के 80 पुलिसकर्मियों और जम्मूकश्मीर क्षेत्र के 45 पुलिसकर्मियों को उनकी वीरता के लिए पदक प्रदान किए गए वीरता पुरस्कार प्राप्त करने वालों में 48 केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल CRPF से 31 महाराष्ट्र पुलिस से 25 जम्मूकश्मीर पुलिस से नौ झारखंड से और दिल्ली पुलिस छत्तीसगढ़ पुलिस तथा सीमा सुरक्षा बल BSF से सातसात कर्मी हैं इनमें शेष अन्य राज्योंकेंद्रशासित प्रदेशों एवं CAPF के जवान हैंकीर्ति चक्र और परम विशिष्ट सेवा मेडल पदक विजेताओं की सूचीकीर्ति चक्र1 एसएस46926एक्स मेजर शुभांग डोगरा 62 आरआर2 3011334एक्स एनके जितेंद्र सिंह राजपूत 44 आरआरपरम विशिष्ट सेवा मेडल1 आईसी40534एन लेफ्टिनेंट जनरल मिलिंद एन भुर्के एवीएसएम वीएसएम एसआईजीएस सेवानिवृत्त2 आईसी41083एल लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह भिंडर एवीएसएम वीएसएम एआरएमडी3 आईसी41091के लेफ्टिनेंट जनरल शशांक शेखर मिश्रा एवीएसएम वीएसएम आईएनएफ सेवानिवृत्त4 आईसी41461वाई लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी एवीएसएम वीएसएम ईएनजीआरएस5 आईसी41465पी लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह एवीएसएम एआरएमडी6 आईसी41495एम लेफ्टिनेंट जनरल एनएवी के खंडूरी एवीएसएम वीएसएम एएडी7 आईसी41521एच लेफ्टिनेंट जनरल हर्ष गुप्ता यूवाईएसएम एवीएसएम वाईएसएम वीएसएम आईएनएफ सेवानिवृत्त8 आईसी41599एन लेफ्टिनेंट जनरल रवींद्र कुमार सिंह कुशवाहा एवीएसएम एओसी सेवानिवृत्त9 आईसी41858एल लेफ्टिनेंट जनरल कोडांडा पूवैया करियप्पा एवीएसएम एसएम वीएसएम आईएनएफ10 आईसी41860एच लेफ्टिनेंट जनरल शांतनु दयाल यूवाईएसएम एवीएसएम एसएम वीएसएम आईएनएफ सेवानिवृत्त11 आईसी41912एन लेफ्टिनेंट जनरल तरुण कुमार चावला एवीएसएम एआरटीवाई12 आईसी42004एक्स लेफ्टिनेंट जनरल राणा प्रताप कलिता यूवाईएसएम एवीएसएम एसएम वीएसएम आईएनएफ13 आईसी42288एम लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी एवीएसएम एसएम वीएसएम ईएनजीआरएस14 आईसी42389ए लेफ्टिनेंट जनरल राजू सोमशेखर बग्गावल्ली यूवाईएसएम एवीएसएम वाईएसएम आईएनएफ15 आईसी42753एन लेफ्टिनेंट जनरल चन्नीरा बंसी पोनप्पा एवीएसएम वीएसएम आईएनएफ16 आईसी43296एक्स लेफ्टिनेंट जनरल विजय कुमार मिश्रा एवीएसएम आईएनएफ17 आईसी43354डब्ल्यू लेफ्टिनेंट जनरल ज्योतिंदर सिंह संधू एवीएसएम एआरएमडी18 आईसी43472के लेफ्टिनेंट जनरल प्रदीप चंद्र नायर एवीएसएम वाईएसएम आईएनएफ19 आईसी43877पी लेफ्टिनेंट जनरल राजिंदर दीवान एवीएसएम वीएसएम आईएनएफये भी पढ़ें padma awards 2023 दिलीप महलानाबीस को मरणोपरांत पद्म विभूषण