ETV Bharat / bharat

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में एनडीए घटक दलों की नजरें बीजेपी की ओर

author img

By

Published : Feb 27, 2021, 9:37 PM IST

regional
regional

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव एलान के साथ बिहार के क्षेत्रीय दल भी चुनाव में कूदने की तैयारी में हैं. बिहार में एनडीए के घटक दलों की निगाहें जहां बीजेपी की तरफ हैं, तो वहीं दूसरी ओर 28 फरवरी यानी कल राजद नेता तेजस्वी यादव टीएमसी प्रमुख और पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करने वाले हैं. जिसपर सबकी नजर है.

पटना : पश्चिम बंगाल चुनाव में बिहार के राजनीतिक दल भी दो-दो हाथ के लिए तैयार हैं. राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के घटक दल फिलहाल असमंजस की स्थिति में हैं. वहीं, छोटे दलों की नजरें भाजपा की ओर हैं. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है. राजनीतिक दलों ने अपनी जोर आजमाइश शुरू कर दी है.

बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के सहयोगी दल भी मैदान में उतरने को तैयार हैं. बिहार में भाजपा की सहयोगी पार्टी जदयू और हम ने भी मैदान में उतरने का फैसला लिया है. लेकिन गठबंधन को लेकर दोनों दल भाजपा से उम्मीद कर रहे हैं. बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन था. लेकिन पश्चिम बंगाल चुनाव में भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन होगा या दोनों दल अलग-अलग लड़ेंगे इसे लेकर तस्वीर साफ नहीं हुई है. हम पार्टी भी दोराहे पर खड़ी दिख रही है. पार्टी ने फिलहाल 26 सीटों पर अपने उम्मीदवार तय किए हैं.

एनडीए घटक दलों की नजरें बीजेपी की ओर

सहयोगी दलों को भाजपा का इंतजार
हम पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय यादव ने कहा है कि हम पार्टी पूरे दमखम के साथ पश्चिम बंगाल चुनाव में उम्मीदवार खड़ा करेगी. पार्टी की ओर से उम्मीदवार तय भी किए जा चुके हैं. अगर भविष्य में गठबंधन के लिए पहल होता है, तो ऐसी स्थिति में पार्टी विचार करेगी. वहीं, जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा है कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में हम पश्चिम बंगाल चुनाव के मैदान में उतरने को तैयार हैं. जदयू नेता ने कहा कि हम वहां गठबंधन में लड़ेंगे या अकेले ही इसकी तस्वीर अबतक साफ नहीं हुई है. जल्द ही इस पर फैसला ले लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें-निजी अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन की एक डोज की कीमत ₹ 250

सभी सीटों पर लड़ेगी बीजेपी
भाजपा प्रवक्ता डॉ. राम सागर सिंह ने कहा है कि हम सभी सीटों पर लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. हमें 200 सीटों पर जीत हासिल होगी. भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की जनता ने ममता बनर्जी को सत्ता से बेदखल करने का मन बना लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.