ETV Bharat / bharat

राम मंदिर जमीन विवाद : आप नेता संजय सिंह ने किया एक और खुलासे का दावा

author img

By

Published : Jun 22, 2021, 10:22 PM IST

संजय सिंह
संजय सिंह

राम मंदिर निर्माण को लेकर जमीन खरीद में भ्रष्टाचार का प्रकरण आम आदमी पार्टी के द्वारा पिछले नौ दिनों से उठाया जा रहा है. आम आदमी पार्टी का कहना है कि एक के बाद एक जमीन खरीद के मामलों में भ्रष्टाचार को उजागर किया गया, उसके बावजूद भी अभी तक कोई जांच नहीं बैठाई गई.

लखनऊ : आम आदमी पार्टी के सांसद एवं प्रदेश प्रभारी संजय सिंह ने आज मीडिया के सामने नजूल की जमीन सौदे के प्रकरण का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह नजूल की सरकारी जमीन को बिना फ्रीहोल्ड किए उसका सौदा किया गया, जबकि जिलाधिकारी को भी इस प्रकरण की जानकारी थी. अब अयोध्या के जिला अधिकारी खुलकर इस पर जांच की बात कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि इससे समझा जा सकता है कि राम जन्मभूमि ट्रस्ट के द्वारा जमीन खरीद में भ्रष्टाचार कैसे किया किया है. आप सांसद संजय सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से नजूल की जमीन की रजिस्ट्री और पैमाने को निरस्त करने के साथ, दोषियों को जेल भेजने की कार्रवाई की मांग की.

'राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने नजूल जमीन का भी किया सौदा'
दरअसल, आम आदमी पार्टी लगातार ट्रस्ट पर सवाल खड़े कर रही है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जमीन खरीद प्रकरण में अब भाजपा खुलकर चंदा चोरी कर रही है. नौ दिन से चल रहे इस प्रकरण में लगातार हो रहे खुलासों के बाद, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि अब तो हद हो गई. नजूल की सरकारी जमीन भी राम जन्मभूमि ट्रस्ट ने खरीदी है, जबकि इस मामले में एडीएम संतोष सिंह भी शामिल थे. वहीं अब जिला अधिकारी इस मामले की जांच की बात कह रहे हैं, जबकि वह भी ट्रस्ट के सदस्य हैं और उन्हें इसकी पूरी जानकारी थी.

आप नेता संजय सिंह ने बीजेपी पर साधा निशाना.


संजय सिंह ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र

जमीन घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से राम जन्मभूमि ट्रस्ट के जमीन प्रकरण में शामिल दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने सीएम को लिखे पत्र में यह भी मांग की है, कि सभी नजूल की जमीन की रजिस्ट्री और पैमाने को निरस्त किया जाए. आचार्य देवेंद्र प्रसाद ने सबसे पहले ही खुलासा किया था कि नजूल की जमीन का भी सौदा हुआ है.


'अब तो घोटाले का संत भी करने लगे हैं विरोध'

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा आचार्य धर्मदास, शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जैसे बड़े संत भी अब खुलकर राम जन्मभूमि ट्रस्ट में हुए भ्रष्टाचार को लेकर जांच की मांग कर रहे हैं. लेकिन इस मामले पर मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक सब मौन हैं. जबकि इस मामले पर जांच करानी चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि डेढ़ साल हो गए, अभी तक राम मंदिर के लिए एक ईट नहीं रखी गई है. इसके लिए सिर्फ केवल भारतीय जनता पार्टी जिम्मेदार है.

पढ़ेंः कभी करते थे चार बच्चों की वकालत, अब बोले 'हम दो, हमारे दो, सबके दो'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.