ETV Bharat / bharat

Accident In Closed Mine: बंद पड़े खदान में नहाने उतरे महाराष्ट्र के चार दोस्त, तीन की बाहर आई लाश, जांजगीर में भी दो छात्र डूबे

author img

By

Published : Aug 15, 2023, 10:52 PM IST

Updated : Aug 15, 2023, 11:18 PM IST

Accident In Closed Mine स्वतंत्रता दिवस पर पिकनिक मनाने का प्लान महाराष्ट्र के चार दोस्तों के लिए काल बन गया. राजनांदगांव में पहुंचे चारों दोस्त हादसे का शिकार हो गए, जिसमें तीन को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं जांजगीर चांपा में कुदरी बैराज के पास नदी में डूबने से दो छात्रों की मौत हो गई.

Youths Of Maharashtra Died Due To Drowning
पिकनिक मनाने आए 4 दोस्त हादसे का शिकार

पिकनिक मनाने आए 4 दोस्त हादसे का शिकार

राजनांदगांव: सोमनी थाना क्षेत्र के मनगट्टा में मंगलवार को पिकनिक मनाने आए 4 दोस्त हादसे का शिकार हो गए. लंबे समय से बंद पड़े खदान में नहाने उतरे युवक पानी में डूब गए. इनमें से 3 लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने तीनों का शव का बरामद किया.

पिकनिक मनाने गोंदिया से राजनांदगांव आए थे चारों: गोंदिया (महाराष्ट्र) के एक कोचिंग क्लास में नौकरी करने वाले चार दोस्त राजनांदगांव के मनगट्टा में पिकनिक मनाने पहुंचे थे. अतुल पुड़े (नागपुर), अरविंद कुमार (यूपी), एन मिश्रा (भिलाई) और नारायण साल्वे (राजस्थान) यहां बंद पड़े खदान में पानी भरा देख उसमें नहाने का मन बनाया. अतुल, अरविंद और एन मिश्रा पानी में उतरे. नारायण साल्वे पानी में उतर पाता, उससे पहले तीनों गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे. बाहर खड़े नारायण साल्वे में मदद के लिए आवाज लगाई तो आसपास के लोग पहुंचे. तब तक तीनों पानी में समा चुके थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया. अतुल की बाॅडी फौरन मिल गई, लेकिन अरविंद और भिलाई निवासी एन मिश्रा के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी.

थाना सोमनी के मंगला गांव से सूचना मिली कि 4 लोग पिकनिक मनाने आए हुए थे, जहां तीन लोग बंद पड़ी खदान में नहाने उतरे और लापता हो गए. तीनों का शव पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. चारों युवक महाराष्ट्र गोंदिया के सिद्धिविनायक कोचिंग में काम करते थे. पिकनिक मनाने के लिए यहां पहुंचे और हादसे के शिकार हो गए. -अमित पटेल, सीएसपी

बेमेतरा: चेटुआ एनीकट में मछली पकड़ने गए युवक की नदी में बहने से मौत
महासमुंदः तालाब में डूबकर दो सगे भाइयों की मौत
कोरिया: नाले में डूबने से एक की मौत, मोबाइल ढूढ़ने के लिए पानी में उतरा था

जांजगीर चांपा में भी दो की डूबने से मौत: घटना के बाद पुलिस ने नारायण साल्वे से बाकी के तीनों दोस्तों के परिवार का नंबर लिया और उन्हें घटना की जानकारी दी. इधर जांजगीर चांपा के कुदरी बैराज के पास भी हादसा हो गया. कुदरी बैराज के पास नदी में नहाने गए जांजगीर चांपा के देवेंद्र शर्मा और रिषभ ध्रुव डूब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर दोनों के शव का बरामद किया है.

Last Updated : Aug 15, 2023, 11:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.