ETV Bharat / bharat

CUR Ajmer photo viral : सिक्योरिटी ऑफिसर पर लगे छात्रा के फोटो वायरल करने के आरोप, छात्रों का कैंपस में प्रदर्शन

author img

By

Published : Aug 18, 2023, 11:12 AM IST

Updated : Aug 18, 2023, 11:44 AM IST

राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है. इस बार विवाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी ऑफिसर की वजह से है. जिस पर आरोप है कि उसने एक छात्रा की फोटो अपने गार्ड के साथ शेयर करके उसकी पर्सनल डिटेल लाने के आदेश दिए हैं.

RCU students protest against security officer in Ajmer
राजस्थान सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों का धरना प्रदर्शन

सिक्योरिटी ऑफिसर पर लगा छात्रा की फोटो वायरल करने के आरोप

अजमेर. जिले की किशनगढ़ बांदरसिंदरी स्थित राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में आ गया है. इस बार मामला सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सिक्योरिटी ऑफिसर पर एक छात्रा की फोटो वायरल करने का लगा है. छात्रा की फोटो वायरल करने की जानकारी मिलते ही सेंट्रल यूनिवर्सिटी के छात्रों ने सिक्योरिटी केबिन में जमकर तोड़फोड़ की. सीयूआर के छात्रों ने सिक्योरिटी ऑफिसर की कार्यप्रणाली पर भड़के और जमकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय के गुस्साए छात्रों ने सिक्योरिटी ऑफिस में तोड़फोड़ करने के बाद पैदल मार्च करते हुए CUR के गेट नंबर 3 पर जमा होकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

छात्रों की मांग सिक्योरिटी ऑफिसर बर्खास्त व फॉरेंसिक जांच हो : CUR के विद्यार्थियों ने सिक्योरिटी ऑफिसर पर एक छात्रा की फोटो वायरल करने का आरोप लगाए हैं. छात्रों ने कहना है कि सिक्योरिटी सुरक्षा के लिए है न कि प्राइवेसी के साथ खिलवाड़ करने के लिए. जानकारी के अनुसार सिक्योरिटी ऑफिसर पर आरोप है कि एक छात्रा की फोटो सीसीटीवी के स्क्रीन से लेकर सभी सुरक्षा गार्डो में वितरित किया. गार्डों से कहा कि उक्त छात्रा की व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, फाइनेंसियल बैंकग्राउंड और किस रूम में रहती है आदि. जब गार्ड लड़कियों से उक्त लड़की का फोटो दिखाकर उससे संबंधित जानकारी इकट्ठा कर रहे थे तभी इसका खुलासा हुआ है. जब यह बात विद्यार्थियों को पता चली तो वह आग बबूला हो गए.

पढ़ें अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से भाभी ने वसूले 2.50 लाख, केस दर्ज

जिस पर देर रात सीयूआर के गुस्साए विद्यार्थियों ने सिक्योरिटी के काम आने वाली बोलेरो गाड़ी में भी तोड़फोड़ की और उक्त सिक्योरिटी अधिकारी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे. देर रात गश्त के दौरान बांदरसिंदरी थाना पुलिस मौके पर पहुची और विद्यार्थियों को समझा बुझाकर छात्रों के गुस्से को शांत कराने की कोशिश की. पुलिस ने विद्यार्थियों को रात होने के कारण सुबह पूरे मामले को देखने की बात कही. बहरहाल विद्यार्थियों ने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करने और सिक्योरिटी ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग की है. हालांकि सेंट्रल यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अभी तक इस मामले में किसी भी तरह का कोई बयान जारी नहीं किया है.

पढ़ें रिश्ते का भाई बनकर बहन व मां के न्यूड कंटेंट सोशल मीडिया पर किए वायरल, आरोपी गिरफ्तार

विद्यार्थियों के आरोप : केंद्रीय विश्वविद्यालय के सिक्योरिटी अधिकारी का गार्ड में काफी खौफ है. इसी वजह से एक गार्ड ने पूछताछ के दौरान जब छात्रा ने ऑबजेक्शन किया तब उस गार्ड ने उसका मोबाइल छीनकर उक्त फोटो को जबरन डिलीट कर दिया. छात्राओं का आरोप है कि इस घटना के बाद लगता है कि पूर्व में एक छात्रा ने सुसाइड किया था उसका किसी न किसी तरह से इस सिक्योरिटी ऑफिसर के कोई न कोई कनेक्शन जरूर है. इसलिए इसकी तहकीकात होनी चाहिए.

Last Updated : Aug 18, 2023, 11:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.