ETV Bharat / state

अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर युवती से भाभी ने वसूले 2.50 लाख, केस दर्ज

author img

By

Published : Jul 14, 2023, 2:49 PM IST

राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा थाने में एक युवती ने अपनी भाभी पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल करने और ढाई लाख रुपए लेने का मुकदमा दर्ज करवाया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

झोटवाड़ा थाना जयपुर
झोटवाड़ा थाना जयपुर

जयपुर. राजधानी जयपुर के झोटवाड़ा इलाके में एक युवती की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देने की खबर सामने आई है. ऐसी धमकी देकर उसकी भाभी ने उसे ब्लैकमेल कर रही है. युवती का आरोप है कि भाभी उसकी अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर अब तक 2.50 लाख रुपए वसूल चुकी है. रुपए देने के बाद भी युवती की बड़ी बहन और अन्य रिश्तेदारों को उसकी गंदी फोटो भेज दी. इसको लेकर पीड़ित युवती ने अब झोटवाड़ा थाने में अपनी भाभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है.

झोटवाड़ा थानाधिकारी घनश्याम सिंह के अनुसार, नृसिंह नगर निवासी एक युवती ने थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. इसमें उसने आरोप लगाया है उसकी भाभी उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो वायरल करने और परिजनों को भेजने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल कर रही है. वह बार-बार यह धमकी देकर रुपए मांग रही है. अब तक भाभी ने 2.50 लाख रुपए उससे ले लिए हैं. रुपए देने के बाद भी उसकी गंदी फोटो भाभी ने उसकी बड़ी बहन और अन्य रिश्तेदारों को भेज दी. उसने आरोप लगाया कि वह उसे जान से मारने की धमकी भी देती है.

पिता को धमकी देकर प्रोपर्टी नाम करवाना चाहती है : युवती ने पुलिस को दी रिपोर्ट में यह भी आरोप लगाया है कि उसकी भाभी उसके पिता को भी आए दिन धमकियां देती है. मकान के कागजात अपने नाम करवाने की डिमांड कर रही है. ऐसा नहीं करने पर वह उसके फोटो सभी रिश्तेदारों को भेजने और सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी भी दे रही है. थानाधिकारी का कहना है कि युवती की रिपोर्ट पर पुलिस ने आईपीसी और आईटी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. इस मामले में अनुसंधान किया जा रहा है.

पढ़ें करौली में युवती से दुष्कर्म के बाद हत्या पर 18 घंटे से सांसद किरोड़ी धरने पर, भाजपा की जांच समिति पहुंची मौके पर

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.