ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की बड़ी खबरों पर एक नजर

author img

By

Published : Feb 15, 2021, 4:00 PM IST

top 10
top 10

देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

हैदराबाद : देश की तमाम छोटी-बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक में देश-दुनिया की बड़ी घटनाओं को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. इंग्लैंड के खिलाफ रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में लगाया शतक

रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को शतक लगा दिया है.

2. टूल किट केस: भारत में तीन लोगों पर 'तलवार,' निकिता जैकब की याचिका पर बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई कल

केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन से संबंधित 'टूलकिट' ग्रेटा थनबर्ग के साथ साझा करने के लिए 22 वर्षीय एक जलवायु कार्यकर्ता को बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है. इस मामले से जुड़ी ताजा कार्रवाई में निकिता और शांतनु के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

3. महापंचायत में बोलीं प्रियंका- किसानों का बकाया दिया नहीं, खुद के लिए खरीद लिए करोड़ों के हवाई जहाज

प्रियंका गांधी ने कहा पूरे देश के गन्ना किसानों का 15,000 करोड़ बकाया है, ये ऐसे प्रधानमंत्री हैं कि आजतक आपका बकाया पूरा नहीं किया, लेकिन अपने लिए दुनिया घूमने के लिए 16,000 करोड़ के दो हवाई जहाज खरीदे हैं.

4. दिशा रवि की गिरफ्तारी पर अनिल विज बोले, 'देश विरोधी का समूल नाश होना चाहिए'

पर्यावरण कार्यकर्ता दिशा रवि की गिरफ्तारी पर हरियाणा के गृह मंत्री ने ट्वीट कर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिशा रवि हो या और कोई देश विरोधियों का समूल नाश होना चाहिए.

5. नेपाल और श्रीलंका में भी भाजपा की एंट्री चाहते हैं शाह : त्रिपुरा सीएम

त्रिपुरा के मुख्यमंत्री बिप्लब देब एक बार फिर अपने बयान को लेकर चर्चा में हैं. उनका कहना है कि गृह मंत्री नेपाल, श्रीलंका में भी बीजेपी की एंट्री चाहते हैं.

6. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह के खुलासे से बिहार में हड़कंप

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी के खुलासे के बाद बिहार पुलिस में हड़कंप मच गया है. वहीं बिहार के डीजीपी एसके सिंघल ने बताया कि इस विषय पर छानबीन की जा रही है.

7. संसदीय समिति का सुझाव, भारतीयों के लिए विदेशों में भी खोले जाएं केंद्रीय विद्यालय

भाजपा सांसद की अध्यक्षता वाली संसदीय समिति ने सुझाव दिया है कि केंद्रीय विद्यालय संगठन को विदेश में अपनी शाखाएं खोलनी चाहिए. अभी मॉस्को, तेहरान, काठमांडू में केंद्रीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं.

8. सिलेंडर के साथ प्रेस कॉंफ्रेंस में पहुंची कांग्रेस प्रवक्ता, दाम घटाने की मांग की

कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सरकार पर 'कुप्रबंधन, मुनाफाखोरी करने और आम लोगों की फिक्र नहीं करने' का आरोप लगाया और सवाल किया कि संप्रग सरकार के समय सिलेंडर लेकर सड़क पर बैठने वाली भाजपा की महिला नेता अब चुप क्यों हैं?

9. भारत में प्राइवेसी : सुप्रीम कोर्ट ने वॉट्सएप और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया

भारत में प्राइवेसी को लेकर जारी बहस के बीच सुप्रीम कोर्ट में भी इससे जुड़े मामले की सुनवाई की जा रही है. ताजा घटनाक्रम में शीर्ष अदालत ने वॉट्सएप और केंद्र सरकार को नोटिस जारी किया है.

10. पीएम के खिलाफ विवादित ट्वीट करने पर अभिनेत्री ओविया के खिलाफ केस

प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ विवादित ट्वीट करना दक्षिण भारतीय अभिनेत्री ओविया को महंगा पड़ा. भाजपा की तमिलनाडु इकाई ने अभिनेत्री ओविया हेलेन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.