ETV Bharat / bharat

जैसे धारा 370 हटा किया आतंकवाद का सफाया, ऐसे ही राजस्थान में भ्रष्टाचार, माफियाराज खत्म करेगी बीजेपी-सीएम योगी

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 21, 2023, 3:50 PM IST

UP CM Yogi Adityanath in Dungarpur
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ​आदित्यनाथ

Rajasthan Assembly Election 2023: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी ​आदित्यनाथ ने मंगलवार को डूंगरपुर में स्थानीय प्रत्याशियों के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि जैसे मोदी सरकार ने धारा 370 हटा आतंकवाद को खत्म किया. वैसे ही राजस्थान में भ्रष्टाचार, माफियाराज, कुशासन और गुंडाराज को खत्म करेगी.

सीएम योगी ने की डबल इंजन की सरकार बनाने की अपील

डूंगरपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के तहत उत्तरप्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को डूंगरपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान सीएम योगी ने शहर के स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. अपने संबोधन में सीएम योगी ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा भाजपा ने जैसे धारा 370 हटाकर आतंकवाद को खत्म किया है. वैसे ही राजस्थान में भ्रष्टाचार, कुशासन, माफियाराज, गुंडाराज खत्म करने के लिए भाजपा की डबल इंजन सरकार बनानी होगी.

राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर जुबानी हमला बोलते हुए योगी ने कहा कि राजस्थान की ये धरा शौर्य का प्रतीक है. भक्ति और शक्ति की धरा है. लेकिन पिछले 5 साल से प्रदेश की जनता कराह रही है. राजस्थान की सरकार अपराध, महिलाओं पर अत्याचार, भ्रष्टाचार को रोकने में फेल रही है. उन्होंने कहा की देश में कश्मीर से धारा 370 हटाकर आतंकवाद को खत्म कर दिया. उसी तरह राजस्थान में भाजपा की डबल इंजन की सरकार अपराध, भ्रष्टाचार और महिलाओं पर अत्याचार को खत्म करने का काम करेगी.

पढ़ें: आमेर और दौसा में योगी आदित्यनाथ ने भरी हुंकार, बोले- हम डबल इंजन की सरकार बनाकर जनता को भरोसा देंगे

योगी ने कहा कि पांच सालों में राजस्थान में विकास के काम ठप हो गए. भ्रष्टाचार, अराजकता में राजस्थान नंबर 1 हो गया है. देश में सबसे ज्यादा महंगी बिजली, पेट्रोल और डीजल राजस्थान के अलावा कही नहीं है. सबसे ज्यादा पेपर लीक कर राजस्थान के युवाओं को ठगा गया है.

पीएम मोदी के नेतृत्व में देश का हो रहा दुनिया में सम्मान: अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि आज देश को सम्मान से देखा जाता है. ये केवल प्रधानमंत्री नहीं देश के 130 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कश्मीर से धारा 370 हटाकर आतंकवाद को खत्म करने का काम किया है. पिछले 70 सालों में कांग्रेस की सरकार ये काम नहीं कर सकी. वन डिस्ट्रिक्ट-वन मेडिकल कॉलेज की देन पीएम मोदी की है. किसान सम्मान निधि, बिजली कनेक्शन, आवास और उज्जवला योजना मोदी सरकार की है.

पढ़ें: योगी आदित्यनाथ बोले- कांग्रेस काल में भ्रष्टाचार बढ़ा, पीएम मोदी ने विकास की गंगा बहाई

उन्होंने कहा कि आज हमारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों सुरक्षित है. देश की सीमाएं देश के वीर-सपूतों के हाथो में है. मोदी ने जनजाति गौरव बढ़ाने का काम किया है. कोरोना में सबसे पहले हमारे देश के वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाई. लोगों को वैक्सीन के 2 डोज मुफ्त दिए. वहीं कांग्रेस की सरकार होती, तो वैक्सीन बनाना तो दूर, बन भी जाती तो भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती. कांग्रेस शासन में सबसे ज्यादा दंगे हुए, लेकिन आज देश में कहीं दंगे नहीं होते. यूपी में डबल इंजन की सरकार ने विकास के काम करके दिखाया है. राजस्थान और डूंगरपुर में भी भाजपा के प्रत्याशियों को जिताकर डबल इंजन की सरकार बनाने की जरूरत है.

पढ़ें: कोटा में गरजे योगी आदित्यनाथ, बोले- कांग्रेस एक समस्या का नाम, भाजपा समाधान है

सभा से पहले योगी पुलिस लाइन हेलीपेड पर उतरे. यहां पूर्व राज्यसभा सांसद हर्षवर्धन सिंह, भाजपा नेता केके गुप्ता सहित अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम योगी हेलीपेड से स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स पहुंचे. जहा पर मंच पर पहुंचने पर भाजपा नेताओं ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. इसके बाद सीएम योगी ने डूंगरपुर भाजपा प्रत्याशी बंशीलाल कटारा, चौरासी प्रत्याशी सुशील कटारा और आसपुर प्रत्याशी गोपीचंद मीणा के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.