ETV Bharat / bharat

Rajasthan : अमित शाह का तंज, बोले- लाल डायरी से डरते हैं CM अशोक गहलोत, काले कारनामे हैं अंदर

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Aug 26, 2023, 4:34 PM IST

Updated : Aug 26, 2023, 5:36 PM IST

राजस्थान के गंगापुर सिटी में सहकार किसान सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डायरी का कलर लाल है, अंदर काले कारनामे छिपे हैं.

Amit Shah in Rajasthan
गंगापुर सिटी में अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का सीएम अशोक गहलोत पर हमला.

गंगापुर सिटी. राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर जमीनी स्तर पर दिग्गज नेताओं के दौरे तेज हो गए हैं. चुनावी तैयारियों के बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को सहकार किसान सम्मेलन में भाग लेने के लिए गंगापुर सिटी पहुंचे. संबोधन के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री ने सीएम अशोक गहलोत पर लाल डायरी को लेकर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि डायरी के अंदर काले कारनामे छिपे हैं. जरा भी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव के मैदान में आएं. वहीं, केंद्रीय गृहमंत्री के संबोधन के शुरुआत में कुछ लोगों ने नारेबाजी भी की, इस पर शाह ने कहा कि कुछ लोगों को 'गहलोत साहब' ने भेजा है, अभी चले जाएंगे.

भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा लाल डायरी के अंदर: किसान सम्मेलन के दौरान गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि आजकल राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत लाल डायरी से काफी डरते हैं. कल मुझे एक फोल्डर भेज दिया, मैंने कहा कि ये फोल्डर मत रखना नहीं तो अशोक गहलोत नाराज हो जाएंगे. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि उस फोल्डर का रंग लाल था. आजकल 'गहलोत साहब' लाल डायरी से काफी डरते हैं, क्योंकि डायरी का कलर लाल है और अंदर काले कारनामे छिपे हैं. शाह ने आरोप लगाया कि करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का काला चिट्ठा लाल डायरी के अंदर है. संबोधन के दौरान अमित शाह ने मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को भी गिनाया. साथ ही कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा.

  • सहकारिता मंत्रालय की विभिन्न पहलों के माध्यम से करोड़ों किसानों के जीवन को नई दिशा मिल रही है। इफको द्वारा गंगापुर सिटी (राजस्थान) में आयोजित 'सहकार किसान सम्मेलन' में किसानों से संवाद कर रहा हूँ। https://t.co/esDjaylhDD

    — Amit Shah (@AmitShah) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ं. Rajasthan : मानगढ़ पहुंचे राहुल गांधी, बोले - कांग्रेस मानती है आदिवासियों को देश की जमीन का मालिक, भाजपा-RSS मानती है वनवासी

नारेबाजी पर दिया ये जवाबः अमित शाह के संबोधन के शुरुआत के दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की. इस पर अमित शाह ने कहा कि 'गहलोत साहब' ने कुछ लोगों को भेजा है, पांच मिनट अपना कार्यक्रम करके चले जाएंगे. दो चार लोग हैं, उनको नारे लगाने दीजिए, सब थक कर निकल जाएंगे. शाह ने इस मामले में सीएम अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि चंद लोग भेजकर नारे लगाने से कुछ नहीं होता, जरा भी शर्म बची है तो लाल डायरी के मुद्दे पर इस्तीफा देकर चुनाव के मैदान में आइये हो जाए दो-दो हाथ.

सभी सीटों पर भाजपा को जिताएगीः अमित शाह ने कहा कि राजस्थान ने 2014 और 2019 दोनों लोकसभा चुनावों में सभी सीटें मोदी की झोली में डाली थी. 2024 में भी जनता फिर से सभी सीटों पर भाजपा को जिताएगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता लोकसभा चुनाव से पहले होने वाले 2023 के विधानसभा चुनाव में सत्ता परिवर्तन के लिए भी तैयार है.

  • #WATCH | Gangapur, Rajasthan: At 'Sahkar Kishan Sammelan', Union Home Minister Amit Shah says, "...Nowadays, Rajasthan CM Ashok Gehlot is very scared of red diary. But why is he scared?... Inside the red diary, there are black deeds hidden. The red diary consists of details of… pic.twitter.com/xurhOitOX5

    — ANI (@ANI) August 26, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ं. Amit Shah in Udaipur : गृह मंत्री ने की वसुंधरा राजे की तारीफ, सियासी गलियारों में चर्चा तेज, गहलोत सरकार पर लगे कई आरोप

किसानों के लिए कई योजनाएंः सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में अमित शाह ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकारों ने सहकारिता के क्षेत्र में और किसानों के भले में कुछ किया होता, तो आज नारेबाजी करने की जरूरत नहीं होती. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों की भले के लिए कई योजनाओं को लागू किया है. देश के हर किसान को भाजपा सरकार 6000 रुपए दे रही है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने कृषि ऋण और फसल बीमा को लेकर भी जरूरी काम किए हैं.

आज गेहूं की खरीद 400 लाख मीट्रिक टन : प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियों को बताते हुए अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस राज्य के 22 हजार करोड़ रुपए के कृषि बजट को वर्तमान सरकार ने 1 लाख 25 हजार करोड़ किया है. नरेंद्र मोदी सरकार ने किसानों को 20 लाख करोड़ रुपए के ऋण वितरित किए हैं. देश में खाद्यान्न का उत्पादन 200 मिलियन टन से बढ़कर 350 मिलियन टन जा पहुंचा है. अमित शाह ने दावा किया कि देश में आज गेहूं की खरीद भी 400 लाख मीट्रिक टन हो रही है, जबकि गेहूं की एसपी को भी 1400 रुपए से बढ़ाकर 2100 रुपए किया गया है. अमित शाह ने कहा कि देश में तीन नई कोऑपरेटिव सोसायटियों को बनाकर ऑर्गेनिक खेती को भी बढ़ाया जा रहा है.

Last Updated : Aug 26, 2023, 5:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.