ETV Bharat / state

Amit Shah in Udaipur : गृह मंत्री ने की वसुंधरा राजे की तारीफ, सियासी गलियारों में चर्चा तेज, गहलोत सरकार पर लगे कई आरोप

author img

By

Published : Jun 30, 2023, 8:30 PM IST

शुक्रवार को मेवाड़ के दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा के दौरान कई बार वसुंधरा राजे की तारीफ की. उनकी इस तारीफ की चर्चा सियासी गलियारों में तेज हो गई है. वहीं, वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा.

Amit Shah praised Vasundhara Raje
वसुंधरा राजे , गृह मंत्री अमित शाह , सीपी जोशी

उदयपुर. राजस्थान में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर मेवाड़ से भाजपा ने सियासी आगाज किया है. शुक्रवार को उदयपुर दौरे पर आए गृह मंत्री अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए कई बार पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की तारीफ की. जनसभा के दौरान अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी के शासन में जब यहां वसुंधरा राजे सीएम थीं, तब आतंकवाद पर लगाम कसने का काम भाजपा ने किया था. शाह की ओर से वसुंधरा राजे को लेकर की गई तारीफ के बाद सियासी गलियारों में चर्चा तेज हो गई है.

वसुंधरा सरकार में पकड़े गए गुनहगार : अमित शाह ने कहा कि वसुंधरा ने राजस्थान में विकास की नई राह बनाई. जयपुर में हुए बम ब्लास्ट को लेकर कहा कि उस वक्त मैं गुजरात में गृह मंत्री था और यहां वसुंधरा मुख्यमंत्री थीं, जिन्होंने सबको पकड़ कर जेल में डाला. सब को सजा हुई, लेकिन गहलोत सरकार के एडवोकेट जनरल को पैरवी करने की फुर्सत ही नहीं. ऐसे में सारे दहशतगर्द आतंकवादी बरी हो गए.

पढ़ें. Rajasthan : अमित शाह बोले- स्पेशल कोर्ट में सुनवाई होती तो कन्हैयालाल के हत्यारे फांसी पर लटक चुके होते, विपक्ष के नेताओं को अपने बेटों की चिंता

वसुंधरा राजे ने गहलोत सरकार पर उठाए सवाल : पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने कहा कि उदयपुर राजस्थान का कश्मीर है, जिसकी पहचान शांति, सद्भाव, प्राकृतिक सुंदरता और स्वच्छता है. उन्होंने शाह की तरफ इशारा करते हुए कहा कि आपने कश्मीर में आतंकवाद खत्म कर वहां तो शांति का नया कश्मीर बना दिया, लेकिन राजस्थान का कश्मीर उदयपुर अशोक गहलोत के नेतृत्व में आतंकवाद की भेंट चढ़ा हुआ है. यहां एक साल पहले 28 जून 2022 को कन्हैयालाल की गला काट कर हत्या की गई थी, जिसकी सनसनी से पूरा राजस्थान कांप उठा था. उन्होंने कहा कि इंसानियत को तार-तार करने वाले इस मामले में भी अशोक गहलोत वोट की राजनीति कर रहे हैं. उन्होंने सवाल किया कि राजस्थान की कानून और व्यवस्था आपकी है, क्या आपको पता नहीं कि उदयपुर में बिहार, प.बंगाल और उत्तर प्रदेश से कट्टरपंथी आकार धार्मिक कट्टरता फैला रहें हैं?

मोदी सरकार में देश के हर व्यक्ति का उत्थान : वसुंधरा राजे ने कहा कि मोदी सरकार में देश के हर व्यक्ति का उत्थान हुआ है, लेकिन यहां की गहलोत सरकार साढ़े चार साल तक खुद के ही उत्थान में लगी रही. सरकार के मंत्री सार्वजनिक मंच से आरोप लगा रहे हैं कि गहलोत सरकार ने भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड तोड़ दिए. राजस्थान में महिला अत्याचार की घटनाएं 22 फीसदी बढ़ी हैं. छोटी बच्चियों के साथ दुष्कर्म की वारदातों से पूरा प्रदेश आहत है. दलित अत्याचार व भ्रष्टाचार में गहलोत सरकार ने कीर्तिमान बनाया है.

पढ़ें. Rajasthan Politics : हमने कन्हैयालाल के परिवार को दी सबसे बड़ी सहायता, अमित शाह विपक्ष की बैठक के बाद बौखलाए हैं- गोविंद सिंह डोटासरा

उदयपुर में कराए गए कामों को गिनाया : वसुंधरा राजे ने दावा किया कि 30 लाख युवाओं को बेरोजजगारी भत्ता देने का वादा किया था, 3 फीसदी बेरोजजगारों को भी भत्ता नहीं मिल रहा. हमें अब हर बूथ पर पीएम मोदी की उपलब्धियों, गहलोत सरकार की नाकामियों और हमारी पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कामों की याद दिलाना है. उन्होंने भाजपा सरकार के दौरान उदयपुर में कराए गए कामों को भी गिनाया.

गुलाबचंद कटारिया की कमी : वसुंधरा ने कहा कि उदयपुर में संभवतः संगठन की यह पहली सभा होगी, जिसमें गुलाब कटारिया नहीं हैं. हम सब आज यहां उनकी कमी महसूस कर रहें हैं, उनका जोशीला भाषण नहीं सुन पाए. उन्होंने राज्यपाल जैसे गौरवशाली पद पर पहुंचकर मेवाड़ का मान बढ़ाया है. आज भाजपा का जो संगठन मेवाड़ में खड़ा है, उसमें उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है.

गहलोत सरकार ने किया खुद का पोषण : वसुंधरा राजे ने कहा कि विधानसभा के चुनाव सामने हैं, इसलिए साढ़े 4 साल तक जनता का शोषण और खुद का पोषण करने वाली गहलोत सरकार अब लोगों को राहत के ठंडे छींटे देने का दिखावा कर रही है. साढ़े 4 साल के शोषण को प्रदेशवासी भूले नहीं है. वे यह भी नहीं भूले हैं कि भाजपा सरकार ने राजस्थान को विकास का मॉडल स्टेट बना दिया था. हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.