ETV Bharat / bharat

Raisen Violence Case: नाबालिग से छेड़छाड़ करने पर भीड़ ने तोड़ा अमजद का घर, गांव में तनाव के बाद 25 लोगों पर FIR दर्ज

author img

By

Published : Jul 12, 2023, 9:45 AM IST

Updated : Jul 12, 2023, 10:03 AM IST

Raisen Molestation Case: एमपी के रायसेन में नाबालिग हिंदू लड़की से छेड़छाड़ करने के आरोप में भीड़ ने आरोपी अमजद का घर तोड़ डाला, अब मामले में 13 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति है.

Raisen Molestation Case
रायसेन में भीड़ ने छेड़छाड़ के आरोपी का घर तोड़ा

छेड़छाड़ के आरोपी का घर तोड़ने पर 25 के खिलाफ मामला दर्ज

रायसेन। मध्यप्रदेश के रायसेन जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां 40 से 50 हथियारबंद लोगों ने नाबालिग से छेड़छाड़ के आरोपी अमजद का घर तोड़ दिया, फिलहाल गांव में तनाव की स्थिति है, जिसके बाद पुलिस ने 13 नामजद लोगों के साथ कुल 25 के खिलाफ मामला दर्ज किया है. दरअसल सोमवार को सलामतपुर थाने के पिपलिया चांद गांव में हुए उपद्रव के बाद अब गांव के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल मौजूद है, वहीं गांव की ओर आने-जाने वाले रास्ते पर हर वाहन की तलाशी ली जा रही है. कुल मिलाकर पूरे गांव में कर्फ्यू जैसा माहौल है. मौके पर रायसेन कलेक्टर, एसपी, एडिशनल एसपी, एसडीएम, एसडीओपी सहित पूरा प्रशासन बड़ी संख्या में मौजूद है.

करणी सेना ने तोड़ा अमजद का घर: दरअसल अमजद ने कई दिनों से एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ कर रहा था, ज्यादातक वह लड़की को तब छेड़ता था जब वह स्कूल आती-जाती थी. एक दिन पीड़ता ने छेड़छाड़ की बात अपने परिजनों को बताई, जिसके बाद रायसेन महिला थाने में अमजद के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया. चूंकि अमजद पर पहले से भी कई मामले दर्ज थे, इसलिए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं करणी सेना ने इस मामले को लेकर अमजद के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रही थी, इसी के साथ उन्होंने(करणी सेना) ये भी धमकी दी थी कि अगर आरोपी का घर नहीं तोड़ा गया तो वे खुद सोमवार को उसका घर तोड़ेंगे.

इसी के चलते सोमवार को मौके पर पुलिस बल तैनात था, लेकिन हमलावरों की संख्या ज्यादा और पुलिस बल कम होने के कारण पुलिस घर तोड़ने से नहीं रोक पाई. 40 से 50 हथियारबंद लोगों ने घर पर हमला कर पूरा घर तोड़ डाला. इस दौरान बीच बचाव कर रहे सलामतपुर थाना प्रभारी देवेन्द्र पाल सिंह के ऊपर घर की दीवार गिर गई, जिससे वे घायल हो गए, फिलहाल उनका इलाज जारी है.

घर टूटने से हुआ भारी नुकसान: इस मामले पर अमजद के परिजन कल्लू खां ने बताया कि "सोमवार के दिन पुलिस ने हमारे परिवार को पिपलिया चांद वाले घर से बेरखेड़ी चौराहा पर मेरे भाई मशूक अली के घर भेज दिया था. दोपहर में पता चला कि मेरे गांव वाले घर को बाहर और गांव के ही 40 से 50 लोगों ने पर हथौड़ा, सब्बल, फरसा सहित अन्य हथियारों से तोड़ दिया, जिससे मुझे 8 से 10 लाख का नुकसान हो गया है."

इन पर दर्ज हुआ मामला: फिलहाल पुलिस ने कल्लू खां की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 0123/23 धारा 147, 148, 452, 427, 506 आइपीसी का मामला दर्ज करते हुए 13 नामजद आरोपी जिनमें प्रेम सिंह ठाकुर (निवासी पिपालिया चांद), अवतार सिंह (निवासी पिपलिया चांद), सौरभ सिंह, भानू लोधी (भाजपा नेता), अज्जू ठाकुर, गब्बू उर्फ विशाल, दीवान सिंह, शिवराज सिंह, सत्यम सिंह, मोहन उर्फ मोनू, जसमन ठाकुर, शुभम ठाकुर सहित अन्य लोगों के नाम शामिल है, जिनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

इस मामले में रायसेन एसपी, विकास कुमार शाहवाल ने कहा कि "मामले में वीडियोग्राफी कर हमलावरों की पहचान की जा रही है, फिलहाल 13 नामजद के साथ कुल 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है."

Last Updated : Jul 12, 2023, 10:03 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.