ETV Bharat / bharat

हरियाणा में बारिश से 6 लोगों की मौत, NDRF-SDRF की टीम तैनात, लोगों को घर से न निकलने की सलाह

author img

By

Published : Jul 10, 2023, 10:57 AM IST

Updated : Jul 10, 2023, 8:48 PM IST

rain in haryana
हरियाणा के सीएम ने अधिकारियों के साथ की बैठक.

हरियाणा में भी दो दिन से मूसलाधार बारिश से प्रदेश में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. कई जिलों में हालात बिगड़ने की आशंका के चलते सीएम ने अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर आपात बैठक बुलाई. वहीं, भारी बारिश को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने 13 जुलाई तक सभी स्कूल संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. (Heavy Rain in haryana)

चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने प्रदेश के लोगों के लिए बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की है. सरकार ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर जरूरत ना हो, तो घर से बाहर ना निकले. कम से कम ही घर से निकलें. मौसम विभाग ने हरियाणा में बुधवार तक बारिश की संभावना जताई है. बारिश के चलते जरूरत पड़ने पर स्कूलों को बंद करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं. किसी भी तरह के हालात से निपटने के लिए NDRF/SDRF को बुलाया गया है.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में आफत की बारिश: जलभराव से गुरुग्राम में डूबी कार, थानों में भरा पानी, हथिनीकुंड बैराज का जलस्तर बढ़ा

सरकार की तरफ से कहा गया है कि निचले इलाकों में अगर लोग फंसे हैं, तो उनको निकालने की कोशिश की जा रही है. बारिश के चलते प्रभावित इलाके के लोगों लिए खाने और पीने के लिए सरकार ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. किसी भी तरह की समस्या के लिए सरकार ने बाढ़ हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. आप 1070, 1077, 112, 0172-2545938 (State landline no.) इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं.

  • हरियाणा सरकार ने भारी बारिश से उत्पन्न हुई स्थिति को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं।

    किसी भी तरह की समस्या होने पर बाढ़ Helpline No. 1070, 1077, 112 एवं State Landline no. 0172-2545938 पर करें संपर्क pic.twitter.com/l5wBfNOJ53

    — CMO Haryana (@cmohry) July 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

लगातार हो रही बारिश के चलते और मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट जारी करने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने 13 जुलाई तक सभी स्कूल संस्थानों को बंद रखने का आदेश दिया है. वहीं, शिक्षा विभाग के अनुसार चंडीगढ़ स्थित विश्वविद्यालय स्थिति कॉलेजों में छात्रों की सभी परीक्षाएं पहले से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयोजित की जाएंगी.

वहीं, पंजाब में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के कारण पंजाब के कई इलाकों में पानी भर गया है, जिसके चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा पंजाब के कई इलाके खाली भी करवा गए हैं. इसके अलावा पटियाला और एस.ए.एस. नगर में रेड अलर्ट जारी किया गया है.

rain in haryana
हरियाणा में बारिश से तबाही.

मौसम विभाग के अधिकारी एके सिंह ने बताया कि, पहाड़ी क्षेत्रों के साथ लगते क्षेत्र चंडीगढ़, हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगरऔर करनाल जिले में भारी बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह 8:30 बजे तक इसी तरह की मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. उन्होंने लोगों से बरसात के मौसम में नदी, नालों से दूर रहने की अपील की है.

इससे पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सोमवार को अपने सभी पूर्व निर्धारित कार्यक्रम रद्द कर दिया था. उन्होंने हरियाणा सिविल सचिवालय में आपात बैठक बुलाई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा में बारिश के कारण उत्पन्न हुई स्थिति की समीक्षा की. इस बैठक में रेवेन्यू और और डिजास्टर मैनेजमेंट, गृह विभाग, अर्बन लोकल बॉडी, ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधिकारी मौजूद रहे.

इसके बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने प्रदेश के सभी जिला उपायुक्तों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की. बता दें कि रविवार को सीएम ने कौशल्या डैम पहुंचकर जायजा लिया था. इस दौरान सीएम ने कहा था कि सूबे में दो दिन से भारी बारिश हो रही है. जिससे कौशल्या डैम का जलस्तर बढ़ गया है. डैम के गेट खोलकर पानी निकाला जा रहा है. वहीं, हथिनीकुंड बैराज से एक लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है. जिससे की यमुना का जलस्तर बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- Rain In Sonipat: सोनीपत में बारिश से रेलवे अंडर पास बना तालाब, जलभराव होने से सड़क यातायात प्रभावित

यमुना नदी से लगते रिहायशी इलाकों को खाली करवाया गया है, ताकि जानमाल के नुकसान को कम किया जा सके. अच्छी बात ये है कि अभी तक हरियाणा में बारिश से किसी के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. वहीं पहाड़ों में हो रही तेज बारिश का असर अब मैदानी इलाकों में देखने को मिल रहा है. सोनीपत के यमुना क्षेत्र में अब पानी का स्तर बढ़ गया है. पानी से अब मिट्टी का कटाव होना शुरू हो गया है. जिससे मिट्टी के कई कच्चे घर गिर गए.

Last Updated :Jul 10, 2023, 8:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.