ETV Bharat / bharat

हर घर तिरंगा को लेकर राहुल ने साधा RSS और बीजेपी पर निशाना, बताया देशद्रोही संगठन

author img

By

Published : Aug 4, 2022, 8:49 AM IST

Updated : Aug 4, 2022, 12:05 PM IST

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आरएसएस पर निशाना साधते हुए कहा कि इतिहास गवाह है कि हर घर तिरंगा अभियान चलाने वाले एक ऐसे संगठन से निकले हैं जिसने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया.

Etv Bharकांग्रेस नेता राहुल गांधी at
Etv Bharatकांग्रेस नेता राहुल गांधी

नई दिल्ली: देश इस साल आजादी के 75 साल पूरे होने पर अमृत महोत्सव मना रहा है. इस सिलसिले में केंद्र की मोदी सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है. पीएम मोदी समेत बीजेपी के कई नेताओं ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रोफाइल फोटो को भी बदला है. इस बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधा है. उन्होंने हर घर तिरंगा मुहिम को लेकर दोनों पर हमला बोला है.

कर्नाटक में राहुल गांधी ने खादी ग्रामोद्योग कर्मियों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग के सभी दोस्तों से मिलकर बहुत खुशी हुई. आरएसएस (RSS) पर निशाना साधते हुए उन्होंने लिखा कि इतिहास गवाह है कि हर घर तिरंगा अभियान चलाने वाले एक ऐसे संगठन से निकले हैं जिसने 52 साल तक तिरंगा नहीं फहराया. उन्होंने कहा, स्वतंत्रता संग्राम के समय से वे कांग्रेस पार्टी को रोक नहीं पाए और आज भी नहीं रोक पाएंगे.

  • कर्नाटक खादी ग्रामोद्योग के सभी साथियों से मिलकर बहुत खुशी हुई।

    इतिहास गवाह है, 'हर घर तिरंगा' मुहीम चलाने वाले, उस देशद्रोही संगठन से निकले हैं, जिन्होंने 52 सालों तक तिरंगा नहीं फहराया।

    आज़ादी की लड़ाई से, ये कांग्रेस पार्टी को तब भी नहीं रोक पाए और आज भी नहीं रोक पाएंगे। pic.twitter.com/tp2fjLki75

    — Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 3, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बीजेपी ने भी कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी ने बुधवार को सोशल मीडिया प्रोफाइल पर देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की हाथ में तिरंगा लिए तस्वीर डीपी (डिस्प्ले पिक्चर) के तौर पर लगाए जाने के लिए कांग्रेस को आड़े हाथों लिया. बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को परिवार से बाहर सोचना चाहिए और अपने नेताओं को तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर लगाने की अनुमति देनी चाहिए. बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा, कोई बात नहीं है. कम से कम तिरंगा तो है. इसके बाद उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, हर मुद्दे पर वंशवाद की राजनीति नहीं होनी चाहिए…उन्होंने तिरंगे के साथ अपने नेता की तस्वीर लगाई है जो देश के पहले प्रधानमंत्री थे. तिरंगा गरीब का भी है और 135 करोड़ भारतीयों का भी है.

राहुल का कर्नाटक दौरा
वहीं, कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस में एकता और प्रेमभाव का सार्वजनिक प्रदर्शन करते हुए प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार पार्टी के वरिष्ठ नेता सिद्धारमैया के 75वें जन्मदिन के मौके पर बुधवार को उनसे गले मिले और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. दोनों नेताओं के बीच इस प्रकार के प्रेमभाव को देखकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खुशी जताए बिना नहीं रह सके.

पढ़ें: Rahul Gandhi Karnataka Visit : मठ के संत ने कहा- देश के पीएम बनेंगे राहुल गांधी

सिद्धारमैया को शिवकुमार द्वारा सम्मानित किए जाने के बाद समारोह में उपस्थित कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, आज मुझे मंच पर सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार को गले मिलते देखकर खुशी हुई. राहुल गांधी ने कहा कि शिवकुमार ने कांग्रेस संगठन के लिए काफी काम किया है. उन्होंने एक प्रकार से चुनावी बिगुल बजाते हुए कहा, कांग्रेस पार्टी कर्नाटक में भाजपा और आरएसएस को हराने के लिए पूरी तरह से एकजुट है.

Last Updated : Aug 4, 2022, 12:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.