ETV Bharat / bharat

हरियाणा: पानीपत में टूटी और गड्ढों भरी सड़क पर करीब 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे राहुल गांधी, जानें पूरा रूट

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 9:16 AM IST

Updated : Jan 5, 2023, 10:16 AM IST

bharat jodo yatra in panipat
bharat jodo yatra in panipat

6 जनवरी को राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान पानीपत जिले में सनौली से लेकर संजय चौक तक, लगभग 13 किलोमीटर पैदल चलेंगे. इस दौरान उन्हें हाईवे पर 12 जगह टूटी सड़कों और गड्ढों (broken road in Panipat) का सामना करना पड़ेगा.

हरियाणा: पानीपत में टूटी और गड्ढों भरी सड़क पर करीब 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे राहुल गांधी, जानें पूरा रूट

पानीपत: राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (rahul gandhi bharat jodo yatra) वीरवार की शाम हरियाणा पहुंच जाएगी. हरियाणा में इस यात्रा के दूसरे चरण की शुरूआत 6 जनवरी से होगी. 6 जनवरी को राहुल गांधी इस यात्रा के दौरान पानीपत जिले में सनौली से लेकर संजय चौक तक, लगभग 13 किलोमीटर पैदल चलेंगे. इस दौरान उन्हें हाईवे पर 12 जगह टूटी सड़कों और गड्ढों (broken road in Panipat) का सामना करना पड़ेगा. उनके स्वागत के लिए छह जगह वेलकम गेट बनाए जा रहे हैं.

आज शाम करीब छह बजे राहुल गांधी उत्तर प्रदेश से हरियाणा (bharat jodo yatra in haryana) में प्रवेश करेंगे. पानीपत के सनौली खुर्द गांव में उनका रात्रि प्रवास होगा. शुक्रवार को राहुल गांधी सनौली से सुबह करीब छह बजे पैदल पानीपत शहर की ओर चलेंगे. यहां से वो संजय चौक पहुंचेंगे. इसके बाद कार से वो अनाज मंडी जाएंगे. वहां दोपहर के भोजन के बाद सेक्टर 13-17 हुडा ग्राउंड में रैली को संबोधित करेंगे. उनका रात्रि ठहराव बाबरपुर मंडी में होगा.

bharat jodo yatra in panipat
पानीपत जिले में सनौली से लेकर संजय चौक तक कई जगह टूटी हुई है.

सात जनवरी को वो सुबह करनाल जिले के लिए रवाना होंगे. यहां से कुरुक्षेत्र और अंबाला होते हुए आगे रवाना होंगे. भारत जोड़ो यात्रा की टीम राहुल गांधी के रुकने से लेकर उनके खानपान और रूट प्लान की तैयारियों की चेकिंग में जुटी है. भारत जोड़ो यात्रा में राहुल गांधी के साथ कुल 60 कंटेनर आएंगे. यात्रा में उनके साथ जुड़े 125 यात्री भी शामिल रहेंगे. इनमें से 52 कंटेनरों में रहने और खाने का बंदोबस्त होगा, जबकि आठ कंटेनर में शौचालय आदि की सुविधा है.

राहुल गांधी की यात्रा के लिए सुरक्षा की तैयारी हो चुकी हैं. उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी CISF के 75 जवानों समेत CRPF पर रहेगी. इसके अलावा NSG कमांडो भी उनकी सुरक्षा में तैनात रहेंगे. जिला पुलिस उनकी सुरक्षा का बाहरी दायरा बनाकर रखेगी. रात्रि ठहराव के समय किसी भी नेता या अधिकारी को उनके पास जाने की अनुमति नहीं होगी. राहुल गांधी की यात्रा में उनकी सुरक्षा के लिए जिला पुलिस ने भी पूरी तैयारी एवं रिहर्सल कर ली है.

bharat jodo yatra in panipat
सड़क में कई जगह तो गड्ढे बने हुए हैं.

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा को हरियाणा किसानों का समर्थन, रैली के रात्रि ठहराव के लिए खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर

उनके साथ पानीपत जिले के 3 हजार पुलिसकर्मी रहेंगे. इसके अलावा 1700 पुलिसकर्मी दूसरे जिलों से बुलवाए गए हैं. जिम्मेदारी के लिए जिले के SP शशांक कुमार सावन के अतिरिक्त विभिन्न जिलों के 9 ASP, 28 DSP भी ड्यूटी देंगे. राहुल गांधी के साथ ट्रैक सूट में पुलिसकर्मी 100 मीटर के एक D-सुरक्षा चक्र में रहेंगे. बता दें कि हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा (bharat jodo yatra in haryana) का पहला चरण 21 दिसंबर को नूंह जिले से शुरू हुआ था. राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर नूंह में भारत जोड़ो यात्रा की फ्लैग सेरेमनी की गई थी. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत की अगुवाई में हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान और भूपेंद्र हुड्डा को फ्लैग सौंपा गया था.

Last Updated :Jan 5, 2023, 10:16 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.