ETV Bharat / bharat

Russian invasion of Ukraine : पुतिन को यूक्रेनी नागरिकों से इस प्रतिरोध की उम्मीद नहीं रही होगी : ब्रिगेडियर खन्ना

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 10:22 PM IST

Russian invasion of Ukraine
यूक्रेन पर रूसी आक्रमण

यूक्रेन पर रूसी आक्रमण (Russian invasion of Ukraine) के जवाब में यूक्रेनी नागरिकों (civilians of Ukraine) के प्रतिरोध और रूस की आगे की रणनीति पर 1971 में लड़े गए मुक्ति संग्राम के दिग्गज ब्रिगेडियर (डॉ.) बीके खन्ना (Brig. Dr. BK Khanna) से बात की ईटीवी भारत के वरिष्ठ संवाददाता सौरभ शर्मा ने.

नई दिल्ली : यूक्रेन पर रूसी आक्रमण (Russian invasion of Ukraine) के सात दिन बुधवार को पूरे हो गए. यूक्रेन के प्रमुख शहर खारकिव (Kharkiv) और राजधानी कीव ( The Capital Kyiv) में फिलहाल लड़ाई तेज होने के कोई संकेत नहीं हैं. 1971 में लड़े गए मुक्ति संग्राम के दिग्गज ब्रिगेडियर (डॉ.) बीके खन्ना (Brig. Dr. BK Khanna) ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि पुतिन यदि यूक्रेन में सत्ता परिवर्तन चाहते हैं तो उन्हें स्थानीय आबादी का समर्थन हासिल करना होगा. जो फिलहाल होता नहीं दिख रहा है. इसके उलट यूक्रेन के नागरिक (civilians of Ukraine) सेना के साथ मिलकर रूसी सेना (Russian Forces) को कड़ी टक्कर (Giving A Tough Fight) दे रहे हैं.
सबसे बड़ी सैन्य शक्तियों में से एक होने के बाद भी कीव पर कब्जे में हो रही देरी के बारे में ब्रिगेडियर खन्ना ने कहा कि इस तरह के आक्रमण की शुरुआत में जब विशेष बल प्रवेश करते हैं तो उनके हमले की गति तेज होती है. ये सेना उत्तर, पूर्व और दक्षिण से भूमि, समुद्र और हवा से यूक्रेन में प्रवेश कर रही है. बीच में, उन्होंने एक पड़ाव भी लिया. अब जब मुख्य बल आएंगे, वे मुख्य नगरों को घेर लेंगे. और एकदम से चढ़ाई करके उन पर कब्जा करने का प्रयास करेंगे.

पढ़ें: यूक्रेन-रूस युद्ध : भारतीयों को तुरंत खारकीव छोड़ने की सलाह

ब्रिगेडियर खन्ना ने कहा कि पुतिन बार-बार कीव को खाली करने के लिए कह रहे हैं ताकि वे इसे ले सकें. लेकिन स्थानिय आबादी के समर्थन के बिना इन शहरों पर कब्जा करना बहुत मुश्किल है. सैन्य अभियानों की भाषा में इसे FIBUA (Fighting In The Built-Up Areas) यानी रिहाईशी इलाकों में युद्ध कहते हैं. ऐसे अभियानों सैनिक इलाके की हर घर की तलाशी लेते हैं और विरोधियों की शिनाख्त करते हैं. इसमें समय लगेगा. भले ही रूसी सैनिक और टैंक शहरों में प्रवेश कर जाएं वहां के नागरिक पहले ही हथियार उठा चुके हैं. वे रूसी आक्रमण को कड़ी टक्कर दे रहे हैं.
रूस का दावा है कि उसने यूक्रेन में शांति स्थापना के यह ऑपरेशन शुरू किया है...इस पर ब्रिगेडियर खन्ना ने कहा कि जब जनता आपके खड़ी है तो आप किस तरह से शांति स्थापना कर सकेंगे. कौन सी शासन व्यवस्था लागू करेंगे. जबतक यूक्रेन की जनता या कम से कम उसका एक बड़ा हिस्सा रूस के साथ नहीं खड़ा होगा शांति स्थापना संभव नहीं है. और अभी यूक्रेन में ऐसा होता नहीं दिख रहा है.

पूर्वी पाकिस्तान में भारतीय सेना को मिला था जनता का समर्थन

ब्रिगेडियर खन्ना ने 1971 की लड़ाई को याद करते हुए कहा कि जब हमारी भारतीय सेना तत्कालीन पूर्वी पाकिस्तान में तैनात थी, स्थानीय लोग हमारा समर्थन कर रहे थे. यह हमारी जीत का एक बड़ा कारण था. अब रूसी सेना नागरिक चौकियों और अस्पतालों पर हमला कर रही है, यह केवल उन्हें और अधिक अलग-थलग कर देगा. नफरत और हिंसा की घटनाएं बढ़ेंगी. नागरिकों और अस्पताल पर हमला जिनेवा कन्वेंशन का उल्लंघन हैं. और युद्ध में भी ऐसा नहीं होना चाहिए था.

पढ़ें:रूस-यूक्रेन संघर्ष : पुतिन की सेना हुई आक्रामक, बाइडेन बोले- चुकानी होगी कीमत
ब्रिगेडियर खन्ना ने कहा कि अब जब रूसी सेना राजधानी कीव की ओर बढ़ रही है और खारकिव में भी प्रवेश कर चुकी है, तब भी कम समय में पूर्ण प्रभुत्व हासिल करना बहुत मुश्किल है. रूसी सैनिकों को अपना प्रभुत्व बनाए रखने में कुछ समय लगेगा. साथ ही, यूक्रेनी नागरिक रूसी टैंकों को उन हथियारों से नष्ट कर सकते हैं जो वे ले जा रहे हैं. मंगलवार को, सैकड़ों रूसी टैंकों और युद्धक वाहनों का 64 किलोमीटर लंबा काफिला सेटेलाइट पर कीव की ओर बढ़ता नजर आया. इसपर टिप्पणी करते हुए पर ब्रिगेडियर खन्ना ने कहा कि यह हमले के लिए नहीं है, आपको हमले के लिए इस तरह के 'बल' की आवश्यकता नहीं होती. यह शहरों और राजधानी कीव को घेरने के लिए है.

जेलेंस्की पकड़े भी गए, कई और जेलेंस्की सामने आएंगे

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की भूमिका पर ब्रिगेडियर खन्ना ने कहा कि उस क्षेत्र में द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से यह सबसे बड़ा संकट है. इस तरह के संघर्षों को हल करने के लिए संयुक्त राष्ट्र बनाया गया था. लेकिन देखें कि यह संगठन कैसे काम कर रहा है. जेलेंस्की पर टिप्पणी करते हुए ब्रिगेडियर खन्ना ने कहा कि यूक्रेनी नागरिक उसे पसंद करने लगे हैं. अगर रूसी सेना उसे पकड़ भी लेती है तो उसे शहीद घोषित कर दिया जाएगा. और फिर बहुत से अन्य जेलेंस्की सामने आएंगे. जो रूसियों को नुकसान पहुंचाएंगे. भविष्य के बारे में ब्रिगेडियर खन्ना ने कहा कि अगर पुतिन सोच रहे थे कि वह 4-5 दिनों में यूक्रेन पर कब्जा कर लेंगे, तो मुझे लगता है कि यह योजना पूरी तरह से विफल हो गई है. यूक्रेनी नागरिकों ने जैसा प्रतिरोध दिखाया है पुतिन ने उसकी कल्पना नहीं की थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.