ETV Bharat / bharat

सिद्धू की बहन का मीडिया के सामने फिर छलका दर्द, लगाए संगीन आरोप

author img

By

Published : Feb 11, 2022, 4:35 PM IST

Updated : Feb 11, 2022, 8:32 PM IST

पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Congress President Navjot Singh Sidhu) की बहन सुमन तूर ने उन पर आरोप लगाए थे, जिसके बाद सिद्धू की पत्नी को उनके बचाव में उतरना पड़ा था. अब सुमन तूर ने फिर मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया है. पढ़ें पूरी खबर.

Sidhu's sister Suman Toor
सिद्धू की बहन सुमन तूर

लुधियाना : बीते दिनों कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की बहन सुमन तूर ने उन पर व उनके परिवार पर कई आरोप लगाए थे. शुक्रवार को उन्होंने लुधियाना में मीडिया के सामने अपना दर्द बयां किया है. इस दौरान उनकी आंखों में आंसू तक छलक आए. उन्होंने कहा कि सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर बहन-भाई को दूर कर रही हैं.

सुमन तूर ने कहा कि आज जो कुछ भी हुआ है, उसके लिए वह बेहद दुखी हैं. उन्होंने कहा कि मुझे अपने भाई को राखी बांधने का हक भी नवजोत कौर ने छीन लिया. उन्होंने कहा कि अब तक वह अदालत नहीं गईं, लेकिन ज़रूरत पड़ी तो जाएंगी. यही नहीं उन्होंने यहां तक कहा कि जरूरत पड़ी तो कांग्रेस हाईकमान के पास भी जाएंगी.

सुनिए सिद्धू की बहन ने क्या कहा

जब उनसे राहुल गांधी से संबंधित सवाल किया गया कि क्या वह उनसे मिलेंगी. सुमन तूर ने कहा कि 'अगर वह मिलना चाहेंगे तो ज़रूर हाईकमान को अपनी बात- अपनी कहानी बताऊंगी.' उन्होंने कहा कि 'नवजोत सिंह सिद्धू या उनकी पत्नी जो मर्ज़ी कर ले लेकिन उसकी बहन मैं ही रहूंगी क्योंकि मैंने उसे अपने हाथों में खिलाया है.'

सुमन तूर ने यह भी कहा कि उसने पहले भी प्रेस कान्फ्रेंस की थी और अपना दर्द मीडिया के साने बयान किया था लेकिन जो बयान नवजोत कौर के सामने आए हैं उनसे वह बेहद दुखी हैं.

सुमन तूर ने कहा कि 'नवजोत सिद्धू ने मेरी बुज़ुर्ग मां को मरने के लिए छोड़ा. मेरे पास एक-एक बात का सबूत है. हम इकठ्ठा रहते रहे हैं लेकिन नवजोत सिद्धू ने मेरी बुज़ुर्ग मां को मरने के लिए छोड़ दिया. यहां तक कि उसकी कभी खैरियत नहीं पूछी.

'पिता के दो विवाह के बयानों ने किया था निराश'
सुमन टूर से जब सवाल किया गया कि चुनाव के समय पर ही उनको ये सब क्यों याद आया. उन्होंने कहा कि 'नवजोत सिंह सिद्धू पहले भी कई बार चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन मैं अमेरिका में थीं. वहां से आने के बाद जब पूरी जानकारी हुई. जब यह आर्टिकल पढ़ा कि नवजोत कौर सिद्धू ने यह बयान दिया कि पिता के दो विवाह हुए थे तो बहुत0 हैरानी और निराशा हुई.

गौरतलब है कि पंजाब कांग्रेस प्रमुख नवजोत सिंह सिद्धू की अमेरिका में रह रही बहन सुमन तूर ने पहले आरोप लगाया था कि 1986 में उनके पिता की मृत्यु के बाद उन्होंने (सिद्धू ने) अपनी बूढ़ी मां को छोड़ दिया.

पढ़ें- फूट-फूटकर रोते हुए बोली NRI बहन- सिद्धू ने मां को लावारिस छोड़ दिया

Last Updated :Feb 11, 2022, 8:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.